जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 7.9 प्रतिशत की गिरावट आएगी। पीएचडीसीसीआई ने कहा है कि अब बुरा समय बीत चुका है और भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे- धीरे सुधार की राह पर है।
उद्योग मंडल ने हालांकि कहा कि सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। पीएचडीसीसीआई ने यह निष्कर्ष 25 प्रमुख आर्थिक संकेतकों के आधार पर निकाला है।
ये भी पढ़े: IPL 2020 : आखिरकार चेन्नई जीता
ये भी पढ़े: LIC के IPO पर क्यों मंडराने लगा है खतरा, इस वजह से हो रही देरी

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव में NDA के पास कोई मुद्दा नहीं !
ये भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव : एक सीट के लिए होने वाली जोड़तोड़ देखने वाली होगी
इनसे संकेत मिलता है कि कारोबारी गतिविधियों अब सामान्य हो रही हैं। पीएचडीसीसीआई ने एक रिपोर्ट में कहा कि बेरोजगारी की दर अब भी चिंता का विषय है। अगस्त में यह बढ़कर 8.3 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 7.4 प्रतिशत थी।
पीएचडीसीसीआई ने कहा कि आगे चलकर भारत को चीन से आयात समाप्त करने और मित्र अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा घरेलू क्षमता का निर्माण करना चाहिए। साथ ही आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए घरेलू उत्पादन का स्तर बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि निर्यात उत्पादों के पोर्टफोलियो का अधिक देशों और साथ ही अधिक उत्पादों के हिसाब से विविधीकरण करने की जरूरत है। संजय ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 6 माह के दौरान उठाए गए कदमों की वजह से अब अर्थव्यवस्था में सुधार दिखने लगा है।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में ऐसा होगा करवाचौथ
ये भी पढ़े: बिहार में सरकार बनी तो नीतीश को जेल भेजेंगे चिराग
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
