Friday - 5 January 2024 - 3:16 PM

ममता बनर्जी बोलीं-राम, श्याम व वाम ने मिलकर पंचायत चुनाव में कराई हिंसा

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। इस वजह से राजनीतिक दलों के मौजूदा साल काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल इस साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव भी हो रहे हैं।

इस वजह से राजनीतिक दलों के लिए स्थानीय चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। बात अगर पश्चिम बंगाल की करें तो पंचायत चुनाव में एक बार फिर ममता का जादू चला है और ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल कर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है।

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने 3317 सीटों में से कुल 2552 सीटें जीतकर सबको चौंका डाला है। इतना ही नहीं बात यहीं पर खत्म नहीं होती है बल्कि 232 पंचायत समिति और 20 में से 12 जिला परिषद सीटों पर भी ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मारी है।

इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। ममता ने कहा कि ‘राम, श्याम और वाम’ ने मिलकर चुनाव में हिंसा की साजिश रची। यहां ममता ने बीजेपी, कांग्रेस और CPIM पर एक साथ तंज किया है। इस अवसर पर वोटिंग वाले दिन हिंसा में जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को ममता सरकार मुआवजा देगी। सीएम ममता ने ऐलान किया कि जिन 19 लोगों की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

बता दें कि पंचायत चुनाव पूरी तरह हिंसा की भेंट चढ़ा दिखा. सिर्फ वोटिंग वाले दिन ही 19 लोगों की हत्या हो गई थी. ये सभी किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बताए गए।

इससे पहले पंचायत चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि पंचायत चुनाव में टीएमसी का बोल बाला रहा। हम इस जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हैं। हम इस प्यार और समर्थन के लिए भी शुक्रगुजार हैं। इस चुनाव परिणाम ने ये साबित कर दिया है राज्य की जनता के दिलों में सिर्फ टीएमसी ही बसती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com