Saturday - 6 January 2024 - 2:45 PM

इस मौसम में क्यों हो रही है बारिश?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है। पूरा आसमान काले बादल की चपेट में नजर आ रहा है।

इतना ही नहीं काले बादल, बरसात और ठंडी हवाओं ने मौसम को काफी अच्छा बना डाला है। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी और बारिश हो सकती है।

इसके बाद एक बार फिर मौसम ड्राई होने की उम्मीद जतायी जा रही है लेकिन 23 और 24 सितंबर के आसपास एक बार फिर दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना जतायी जा रही है।

बता दें कि बीते कई दिनों से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही थी। दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोग भीषण गर्मी और उमस की दोहरी मार झेल रहे लोगों को शनिवार को बड़ी राहत मिली है।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

बता दें कि इससे पहले भी आठ सितंबर को भी बारिश का कहर टूटा था लेकिन इसके बाद फिर मौसम साफ हो गया था और गर्मी भी लौट आई थी लेकिन अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। स्काईमेट वेदर साइंटिस महेश पलावत ने मीडिया को बताया क्यों ऐसा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि दरअसल अचानक बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी है क्योंकि वहां पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।

इसी वजह से मध्य भारत में बारिश हो रही है. साथ ही ये मॉनसून ट्रफ देश के अलग राज्यों तक बढ़ रहा है। महेश पलावत के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बदले मौसम की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट होगी लेकिन ह्यूमिडिटी अभी बरकरार रहने वाली है।

वहीं दिल्ली एनसीआर में मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन लगतार बारिश नहीं होगी, ये बारिश रुक रुक कर होती रहेगी। इसके आलावा यूपी के साथ-साथ राजस्थान, अंडमान, गुजरात, गोवा, दक्षिण जैसे राज्यों को सावधान कर दिया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इस वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com