Saturday - 6 January 2024 - 7:22 PM

राहुल करेंगे ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन, BJP पर फिर करेंगे वार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राहुल गांधी की भले ही लोकसभा से सदस्यता चली गई हो लेकिन कांग्रेस पार्टी हार नहीं मानने वाली है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन करने की तैयारी में है।

इस बारे में जानकारी कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे।

इस मौके पर शिवकुमार ने कहा, राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कोलार में उनके भाषण से शुरू हुआ था. अब 5 अप्रैल को राहुल गांधी कोलार आकर ‘सत्यमेव जयते’आंदोलन शुरू करेंगे। यह पूरे देश में चलेगा। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस आंदोलन की शुरुआत कोलार से करने के लिए कहा था। वे तैयार हो गए और हमने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस आंदोलन में कांग्रेस के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है। डी के शिवकुमार ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और अन्य नेताओं की मौजूदगी में राहुल कोलार की धरती से बदलाव का संदेश देंगे। बता दें कि राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी। मोदी सरनेम (उपनाम) को लेकर उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में सूरत कोर्ट से उनका बड़ा झटका लगा है और दो साल की सजा सुनाई थी।

वहीं इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय ने भी बड़ा कदम उठाया था और उनको बड़ा झटका दिया था। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दी गई थी। इसके बाद उनको घर करने के लिए भी कहा गया था। इसके बावजूद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। सरकार को बार-बार आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com