Friday - 5 January 2024 - 12:50 PM

राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- श्मशान और कब्रिस्तान…

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना के कहर से पूरा देश कराह रहा है। हर कोई डरा हुआ है। कुछ राज्यों में तो संक्रमण से हालत बहुत ही खराब है। आम आदमी से लेकर खास आदमी, सभी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं।

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने आज एक ट्वीट के जरिए कहा, “श्मशान और कब्रिस्तान दोनों…जो कहा सो किया।”

राहुल ने इस कथन के साथ एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया, जिसमें अंग्रेजी में लिखा था मोदी मेड डिजास्टर यानी पीएम ने बहुत बड़ी गलती की है।

राहुल का बयान ऐसे समय में आया है जब देश के कई राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की किल्लत बनी हुई है।

इतना ही नहीं जहां अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है तो वहीं श्मशान और कब्रिस्तान में लाशों को जलाने और दफनाने की जगह नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़े:  लांसेट की इस भविष्यवाणी से भारत की चिंता बढ़ी

ये भी पढ़े:  पश्चिम बंगाल: कोरोना के चलते EC सख्त, लिया बड़ा फैसला

पहले लोग अस्पताल में मिन्नत कर रहे हैं और मरीज के मरने के बाद श्मसान घाट में जलाने के लिए मिन्नत कर रहे हैं।

राहुल ने इस संदर्भ में कही बात

राहुल ने आज अपने ट्वीट में जो लिखा है वह दरअसल साल 2017 के मोदी के एक बयान का संदर्भ लिया है।

मोदी 2017 में यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी रैली कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। मोदी का बयान था, “‘गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए, रमज़ान में बिजली मिलती है तो दिवाली में भी मिलनी चाहिए, होली में बिजली आती है तो ईद पर भी आनी चाहिए।” ऐसे में समझा जा सकता है कि राहुल का निशाना इसी संदर्भ में है।

ये भी पढ़े: भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा

राहुल गांधी ने इससे पहले शुक्रवार को कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर केंद्र पर जुबानी हमला बोला था। आरोप लगाया कि सरकार की रणनीति सिर्फ ‘तुगलकी लॉकडाउन”  लगाने और घंटी बजवाने की है।

उन्होंने ट्वीट किया था, ”केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।”

ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …

ये भी पढ़े:  कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com