Saturday - 6 January 2024 - 3:22 PM

अडानी और नाडर को पीछे छोड़ ये बने देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

न्यूज़ डेस्क

वैसे तो देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी का नाम शुमार है। लेकिन इस बार जो व्यक्ति देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में शामिल हुए हैं उन्होंने सबके होश उड़ा दिए हैं।  शि‍व नाडर, गौतम अडानी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी अब भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।

अभी पिछले बुधवार को ही दमानी 5वें सबसे अमीर शख्स बने थे। एवेन्यू सुपरमार्ट्स में उनके परिवार के 80 प्रतिशत शेयर हैं। फोर्ब्य इंडिया टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार पिछले हफ्ते एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयर पांच प्रतिशत तक चढ़े थे। इसी वजह से दमानी का नेटवर्थ बढ़ गया।

इसके बाद शनिवार को दमानी का नेटवर्थ 17.8 डॉलर तक पहुंच गया था। वहीं दमानी के बाद एचसीएल के श‍िव नाडर (16.4 अरब डॉलर), उदय कोटक (15 अरब डॉलर) और गौतम अडानी (13.9 अरब डॉलर) का स्थान है।

कौन है दमानी

सफेद शर्ट और सफेद पैंट दमानी की खास पहचान है. इसलिए उन्हें मिस्टर व्हाइट ऐंड व्हाइट भी कहा जाता हैं। वह शेयर बाजार के एक प्रख्यात जानकार और निवेशक हैं। उन्होंने अपने ज्ञान और कारोबारी चतुराई से अपने डी -मार्ट को भारत का एक सफल सुपरमार्केट चेन बना दिया है। पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

उन्होंने साल 2002 में मुंबई के एक उपनगरीय इलाके से खुदरा कारोबार की शुरुआत की थी।इसके अलावा तंबाकू से लेकर बीयर उत्पादन तक से जुड़ी तमाम कंपनियों में शेयर खरीद रखे हैं। मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद उन्हें भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा। वह मुंबई के अलीबाग में 156 कमरों वाले ब्लू रेजॉर्ट के मालिक भी हैं।

पिता भी थे शेयर ब्रोकर

दमानी भारत के वॉरेन बफे कहे जाते हैं वो झुनझु़नवाला के मेंटर भी हैं। दमानी के पिता भी शेयर ब्रोकर थे। इसी कारण उन्हें बचपन से ही शेयर बाजार की बारीकियां सीखने का मौका मिला। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्केट के मुनाफे में 53.3 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है। कंपनी ने इस दौरान 394 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com