प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो. रवि शंकर सिंह, भूभौतिकी विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का कुलपति नियुक्त किया है. प्रो. रवि शंकर सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है.

इनके अलावा राज्यपाल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के दृष्टिगत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें : आज़मगढ़ के प्रांजल पर शुरू हुआ कोरोना का ह्यूमन ट्रायल
यह भी पढ़ें : 50 कत्ल के बाद उसने गिनना छोड़ दिया था
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दी रेलवे को सलाह, ट्रेन में नीचे की सीट गर्भवती महिला को मिले
यह भी पढ़ें : राम मंदिर का पुजारी और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर
उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. राजा राम यादव का कार्यकाल पहली अगस्त 2020 को समाप्त हो रहा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
