
जुबिली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि, बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है ?
उन्होंने अपने ट्वीट में आरोपी के साथ खड़े विधायक को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला है। उनका कहना है कि, बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है। नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शह क्या आप अपराधी के साथ खड़े इस विधायक के साथ हैं? यदि नहीं तो अब तक यह बीजेपी में क्यों बना हुआ है?
यह भी पढ़ें : इस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से नहीं है ज्यादा खतरा

यह भी पढ़ें : Yogi समेत इन नेताओं की लोकप्रियता का टेस्ट है उपचुनाव
बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है?
खबरों के अनुसार अफसरों के सामने हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में था मगर वह फरार हो गया। अभी तक पकड़ा नहीं गया। बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है।
1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 18, 2020
गौरतलब है कि, इस मामले में आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया है। सुरेंद्र सिंह घटना के बाद से खुल के आरोपियो के पक्ष में खड़े हैं।और मीडिया में लगातार हत्यारे का बचाव भी कर रहे हैं। सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने की बात कर रहे हैं।
धीरेंद्र प्रताप सिंह को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया गोली कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीमों ने बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से आज यानी रविवार सुबह गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : बलिया गोली कांड : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी
इसके बाद अब यूपी एसटीएफ की टीम मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया लेकर जाएगी और स्थानीय पुलिस को हैंडओवर करेगी। धीरेंद्र सिंह के आलावा दो अन्य आरोपी संतोष यादव और अमरजीत यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें : जरूरत से ज्यादा अन्न भंडार फिर भी भुखमरी
यह भी पढ़ें : अपनी बोल्ड तस्वीरों से पलक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड चुनाव : प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को मिली बड़ी जीत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
