Sunday - 7 January 2024 - 3:37 AM

‘मन की बात’ में PM मोदी ने किया Khelo India University Games का जिक्र, कहा-हमारे खिलाड़ी जितना खेलेंगे, उतना ही खिलेंगे

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार एक सप्ताह पहले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय खेल जगत की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने एशिया कप में भारत की जीत का जिक्र करने के साथ-साथ हाल में हीयूपी में आयोजित Khelo India University Games की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें युवाओं में खूब उत्साह और जोश देखने को मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि international आयोजनों में देश की इस सफलता के पीछे राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत होती है।

आज, देश के अलग-अलग राज्यों में एक नए उत्साह के साथ खेलों के आयोजन होते हैं | इनसे खिलाड़ियों को खेलने, जीतने और हार से सीखने का मौका मिलता है | जैसे, अभी उत्तर प्रदेश में Khelo India University Games का आयोजन हुआ।

इसमें युवाओं में खूब उत्साह और जोश देखने को मिला | इन खेलों में हमारे युवाओं ने ग्यारह record तोड़े हैं । इन खेलों में Punjab University , अमृतसर की Guru Nanak Dev University और कर्नाटका की Jain University, medal tally में पहले तीन स्थानों पर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे tournaments का एक बड़ा पहलू यह भी होता है कि इनसे युवा खिलाड़ियों की कई inspiring stories भी सामने आती हैं।

Khelo India University Games में Rowing स्पर्धा में असम की Cotton University के अन्यतम राजकुमार ऐसे पहले दिव्यांग खिलाड़ी बने, जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया ।

Barkatullah University की निधि पवैया घुटने में गंभीर चोट के बावजूद Shot-put में Gold Medal जीतने में कामयाब रही । Savitribai Phule Pune University के शुभम भंडारे को ankle injury के चलते, पिछले साल बेंगलुरु में निराशा हाथ लगी थी, लेकिन इस बार वे Steeplechase के Gold Medallist बने हैं।

Burdwan University की सरस्वती कुंडू अपनी कबड्डी टीम की Captain हैं । वे कई मुश्किलों को पार कर यहाँ तक पहुँची हैं । बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बहुत सारे Athletes को, TOPS Scheme से भी बहुत मदद मिल रही है। हमारे खिलाड़ी जितना खेलेंगे, उतना ही खिलेंगे ।

वही इसके आलावा इसी महीने खेल जगत से भारत के लिए कई बड़ी खुशखबरी आई हैं। भारत की टीम ने पहली बार Women’s Junior Asia Cup जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाई है | इसी महीने हमारी Men’s Hockey Team ने भी Junior Asia Cup जीता है।

इसके साथ ही हम इस tournament के इतिहास में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले टीम भी बन गए हैं ।Junior Shooting World Cup उसमें भी हमारी junior team ने भी कमाल कर दिया।

भारतीय टीम ने इस tournament में पहला स्थान हासिल किया है | इस tournament में कुल जितने gold medals थे, उसमें से 20% अकेले भारत के खाते में आए हैं।

इसी जून में Asian Under Twenty Athletics Championship भी हुई | इसमें, भारत, पदक तालिका में, 45 देशों में, top तीन में रहा। पहले एक समय होता था जब हमें अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों के बारे में पता तो चलता था, लेकिन, उनमें अक्सर भारत का कहीं कोई नाम नहीं होता था। लेकिन, आज, मैं, केवल पिछले कुछ सप्ताह की सफलताओं का ज़िक्र कर रहा हूँ, तो भी list इतनी लंबी हो जाती है।

यही हमारे युवाओं की असली ताकत है | ऐसे कितने ही खेल और प्रतियोगिताएं हैं, जहाँ आज भारत, पहली बार, अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है।

जैसे कि long jump में श्रीशंकर मुरली ने Paris Diamond League जैसे प्रतिष्ठित आयोजन में देश को bronze दिलाया है | ये इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मेडल है। ऐसे ही एक सफलता हमारी Under Seventeen Women Wrestling Team ने किर्गिस्तान में भी दर्ज की है। मैं देश के इन सभी athletes, उनके parents और coaches, सबको उनके प्रयासों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com