Saturday - 6 January 2024 - 11:05 AM

कोरोना की लड़ाई में पीआरआई ने बढ़ाया मदद का हाथ, देगा 50 करोड़ का अनुदान

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार खतरनाक हो रहा है। दरअसल कोरोना की वायरस की दूसरी लहर में लगातार लोगों की जान जा रही है।

कोरोना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो रही है। ऐसे में हर कोई अपने तरीके से कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है।

इसी के तहत परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) लगातार कोरोना प्रभावितों की मदद लगातार कर रहा है। परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) की माने तो कोरोना काल में उसने शुरुआती दौर में स्वास्थ्य सेवाओं पर 50 करोड़ का अनुदान देने का बड़ा फैसला किया है।

इतना ही नहीं परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) ने कोरोना की पहली लहर में 18 करोड़ की पहले ही मदद कर चुका है। इस दौरान उसने 100 वेंटिलेटर, 105 एचएफएनसी और 140 आईसीयू बेड़ों के साथ सार्वजर्निक अस्पतालों में महत्वपूर्ण देखाभाल का काम किया है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है

यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा

इसके आलावा परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) ने अस्पतालों की बुनियादी ढांचे को और बेहतर करने के लिए पूरा सहयोग दिया है। इसके आलावा परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) ने 35 मल्टी पैरा मॉनिटर्स, पंजाब पुलिसकर्मियों, भारतीय नौसेना और वायु सेना (सीएसडी), राज्य स्वास्थ्य विभागों और ट्रक ड्राइवरों जैसे फ्रंटलाइन कोरोना योदओं के लिए 17 राज्यों में सेनिटाइजर और मॉस्क के साथ-साथ व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता के लिए निवारक स्वास्थ्य सहायता और ऑक्सीजन संकट में लोगों की मदद की है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये

यह भी पढ़ें : ट्रायल के तौर पर छप रहे हैं 100 रुपये के एक अरब नोट, जानिये क्यों

परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) ने कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों में प्रेशर स्विंग एडसरप्सन इकाइयों की स्थापना करने के साथ-साथ पीएसए इकाइयों में मदद करके अपने प्रयासों को और आगे बढ़ाया है।

परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) ने अस्पतालों में आठ पीएसए यूनिट स्थापित करने में अहम रोल अदा कर रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश में पांच, पीजीआईएमएस रोहत में एक, नासिक में एक और एक फ्रांसीसी सरकार के माध्यम से दान किया है। परनोड रिकॉर्ड इंडिया(पीआरआई) ने बताया है कि उसने आइसोलेशन वार्ड के साथ-साथ 350 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर स्थापित करने का समर्थन किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com