Friday - 5 January 2024 - 2:12 PM

IPL के बीच वेस्टइंडीज़ के कायरन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

वेस्टइंडीज़ के स्टार क्रिकेटर कायरन पोलार्ड ने अचानक से क्रिकेट छोडऩेक का फैसला कर लिया है। दरअसल कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा एलान किया है।

34 साल के कायरन पोलार्ड आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर अपने संन्यास की घोषणा की है।

34 साल के कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। इसके आलावा कायरन पोलार्ड के नाम 2706 वनडे रन, 55 विकेट हैं. जबकि टी-20 इंटरनेशनल में कायरन पोलार्ड ने 1569 रन, 42 विकेट चटकाये।

  • कुल वनडे- 115, रन- 2706, औसत- 26.01
  • शतक- 3, अर्धशतक- 13, छक्के- 135, चौके- 171
  • कुल टी-20- 101, रन- 1569, औसत- 25.30
  • अर्धशतक- 6, छक्के- 99, चौके- 94

कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था और इस साल भारत के खिलाफ अंतिम वन डे खेला है जबकि पोलार्ड ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया और आखिरी बार 2022 में ही भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था। उनके संन्यास वेस्टइंडीज की टीम कमजोर हो सकती है क्योंकि टी-20 क्रिकेट सबसे खतरनाक खिलाड़़ी माने जाते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com