Saturday - 6 January 2024 - 11:06 PM

पीएम मोदी ने किया खुलासा, Bear Grylls कैसे समझते थे उनकी हिंदी

न्‍यूज डेस्‍क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान श्री कृष्ण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कई अहम विषयों पर बात की।

साथ ही पीए मोदी ने स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया समेत कई मुद्दों पर अपनी भविष्‍य की योजनाओं की चर्चा की। शनिवार को देश में श्री कृष्ण जन्म-महोत्सव मनाया गया। मित्रता कैसी हो तो सुदामा वाली घटना कौन भूल सकता है और युद्ध भूमि में इतनी सारी महानताओं के बावजूद भी उन्होंने सारथी का भार स्वीकारा।

बड़े उत्सव की तैयारी में जुटा देश

मन की बात में पीएम ने कहा, आज भारत एक और बड़े उत्सव की तैयारी में जुटा है और वह है महात्मा गांधी की 150वीं जयंती। पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जी ने किसानों की सेवा की, जिनके साथ चम्पारण में भेदभाव हो रहा था। उन मिल मजदूरों की सेवा की, जिन्हें सही मजदूरी नहीं मिल रही थी। गांधी जी ने गरीब, बेसहारा और कमजोर लोगों की सेवा को अपने जीवन का परम कर्तव्य माना।

11 सितंबर से शुरू होगा ‘स्वच्छता ही सेवा’

पीएम मोदी ने कहा, महात्मा गांधी अनगिनत भारतीयों की तो आवाज बने ही, लेकिन मानव मूल्य और मानव गरिमा के लिए एक तरह से वह दुनिया की आवाज बन गए थे। मोदी ने कहा, पिछले कुछ सालों में हम 2 अक्टूबर से पहले लगभग 2 सप्ताह तक देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाते हैं। इस बार ये 11 सितंबर से शुरू होगा।

नए जन-आंदोलन की तैयारी

पीएम मोदी ने कहा, इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाई जाएगी तो इस मौके पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे।

‘पोषण अभियान’

मोदी ने कहा, आज जागरूकता के आभाव में कुपोषण से गरीब व संपन्न दोनों ही तरह के परिवार प्रभावित हैं। पूरे देश में सितंबर महीना ‘पोषण अभियान’ के रूप में मनाया जाएगा।

मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने मैन वर्सेस वाइल्ड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, भारत का संदेश, उसकी परंपरा, संस्कार यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, इन सारी बातों से विश्व को रूबरू कराने में ये एपिसोड बहुत मदद करेगा, ऐसा मेरा पक्का विश्वास बन गया है।

इस दौरन उन्‍होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे Bear Grylls उनकी हिंदी को बड़ी आसानी से समझ लेते थे। उन्‍होंने बताया कि Bear Grylls के साथ बातचीत में technology का भरपूर इस्तेमाल किया गया, जब मैं कुछ भी बोलता था तो तुरंत ही Bear Grylls के कान में लगे डिवाइस के माध्‍यम से अंग्रेजी में simultaneous अनुवाद होता था और उसके कारण संवाद बहुत आसान हो जाता था।

शुरू करेंगे फिट इंडिया मूवमेंट

पीएम ने कहा, यह न्यू इंडिया है। हम लक्ष्यों को जल्दी से जल्द पूरा करते हैं। हमने 2019 में ही अपने यहां टाइगर की संख्या दोगुनी कर दी है। भारत में बाघों की आबादी 2967 है। भारत में बाघों की संख्या ही नहीं बल्कि संरक्षित इलाकों और कम्युनिटी रिजर्व की संख्या भी बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा,  29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में ‘FIT INDIA MOVEMENT’ लॉच करने वाले हैं। बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा दिलचस्प अभियान होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अपने जीवन में नॉर्थ-ईस्ट जरुर जाइये। क्या प्रकृति है वहाँ, आप देखते ही रह जायेंगें और आपके भीतर का विस्तार हो जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com