Saturday - 6 January 2024 - 2:55 PM

पीएम मोदी के सबसे इमोशनल इंटरव्‍यू के 10 बड़ी बातें

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव में विरोधियों को अपने शब्‍दों से बाण से घायल करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी काफी दिनों बाद ठहाके लगाते दिखाई दिए। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया।

आमतौर पर राजनीति और देश की बात करने वाले पीएम मोदी ने इस बार अक्षय कुमार के साथ दिल की बात की है। इस इंटरव्‍यू के दौरान उन्होंने कई निजी बातें शेयर की हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस इमोशनल इंटरव्‍यू में परिवार, मां और देश के बारे में दिल खोलकर बात की है।

मां के साथ रहने का मन नहीं करता?

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा है कि क्या उन्हें अपनी मां और परिवार के साथ रहने का मन नहीं करता है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बचपन में ही परिवार को छोड़ दिया था। मां भी बोलती है कि मेरे पीछे क्यों समय खराब करता है।

मेरा गुल्लक हमेशा खाली रहा

पीएम मोदी कहते हैं मेरा कोई बैंक अकाउंट नहीं था। मेरे गांव में एक बैंक खुला, उन्होंने सभी बच्चों को एक गुल्लक दिया और कहा कि आपको पैसा डालना है और जमा करना है। मेरा गुल्लक हमेशा खाली रहा। हमने कभी पैसा जमा नहीं कराया। गांव में अकाउंट खुला था, बंद करने के लिए मुझे ढूंढते थे। जब सीएम बना तो वेतन आना शुरू हो गया और बैंक अकाउंट बन गया। जब मैं वहां से निकला तो अकाउंट के सभी पैसे दान करने के लिए कहा।

ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते

विपक्षी पार्टियों में कई अच्छे दोस्त हैं, साथ में कई बार खाना भी खाते हैं। बहुत पहले किसी काम से पार्लियामेंट गया था। गुलाम नबी आजाद और मैं गप्पे मार रहे थे। मीडिया वालों ने सवाल किया कि कैसे दोस्ती हुई? हमने कहा कि जो आप बाहर लोग देखते हैं वो नहीं है। हम लोग एक फैमिली की तरह जीते हैं। ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती है।

क्या आप किसी से जबरन काम करवाते हैं?

अगर कोई ये कहता है कि मैं काम करवाता हूं, ये सच नहीं है. मैं किसी पर दबाव नहीं बनाता हूं। अनुशासन थोपने से नहीं आता है। झूठ बोलकर किसी को भी इंप्रेस नहीं कर सकते हैं। मैं किसी से भी मिलता हूं तो मेरा कभी भी बीच में फोन नहीं आता है. ये अनुशासन मेरे जीवन में है।

पीएम बोले, इसलिए नहीं रहता मां के साथ

कभी मां को बुलाया था, कुछ दिन उनके साथ बिताए थे। लेकिन मेरी मां कहती है कि मेरे साथ क्यों समय बर्बाद करते हो। मां कहती है कि तुम्हारे साथ क्या बात करूं. समय ज्यादा नहीं मिलता है। रात को आता हूं तो मां को दुख होता है।

पीएम मोदी ऐसे करते हैं गुस्से को कंट्रोल

पीएम मोदी ने कहा कि गुस्से को कंट्रोल करने के लिए मैंने एक चीज अपनाई। कभी लगता था मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? ऐसे में मैं अकेला कागज लेकर बैठता था और सारी घटना को लिख देता था। फिर उसको फाड़कर फेंक देता था। फिर दोबारा लिखता था। इससे वो चीजें कागज से साथ ही फट जाती थीं। लिखने के बाद पता चलता था कि मैं ही गलत था।

गुस्से में आप क्या करते हो?

अगर मैं कहूं कि मुझे गुस्सा नहीं आता है, तो बहुत लोग चौंक जाते हैं। लेकिन मेरी जिंदगी का जो बड़ा दौर था उसमें ये सब चीजें होती रहीं। मैंने चपरासी से लेकर प्रिंसिपल सेक्रेट्री तक किसी पर कभी गुस्सा नहीं निकाला है। मैं स्ट्रिक्ट हूं, लेकिन किसी को नीचा नहीं दिखाता।

क्या कभी आर्मी में जाने का मन था?

मेरा मन करता था कि मैं भी फौज में जाऊं। फौजियों का बड़ा सत्कार होता था, तो मन में आया कि ये देश के लिए जीने मरने वाला रास्ता है। गुजरात के सैनिक स्कूल में दाखिला लेने की कोशिश की।

कभी आपने सोचा था कि आप पीएम बनेंगे?

कभी भी नहीं सोचा कि मैं पीएम बनूंगा। मैं नहीं मानता हूं कि किसी के मन में पहले से ही ऐसी इच्छा हो। हां अगर परिवार ही ऐसा हो तो इच्छा हो सकती है। यात्रा चल पड़ी और देश मुझे लेता चला गया। मुझे भी आश्चर्य हो रहा है कि देश मुझे इतना प्यार क्यों दे रहा है। मन में सवाल पैदा करता था और जवाब खुद देता था और यहां पहुंच गया।

क्या पीएम मोदी आम खाते हैं?

आम खाना मुझे खूब पसंद है। जब छोटा था तो खेतों में चले जाते थे तो पेड़ से पके हुए आम खाता था। खूब आम खाता था, लेकिन फिलहाल कंट्रोल करना पड़ता है।

पीएम मोदी क्यों लेते हैं सिर्फ 4 घंटे की नींद?

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से पूछा कि आप 3 या 4 घंटे ही सोते हैं, जबकि 7 घंटे नींद लेना जरूरी है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा जब मुझे मिले तो वो भी इसी बात पर उलझ गए. जब भी मिलते हैं तो पूछते हैं कि क्या आपने अपनी नींद बढ़ाई या नहीं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com