Saturday - 6 January 2024 - 11:23 PM

‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए PM मोदी को मिला खास अवॉर्ड

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पीएम मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने तब उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। भारत ही नहीं विदेशों में पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है। इस वजह से उनको लेकर लगातार सुर्खियों मिल रही है।

बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क में पीएम मोदी द्वारा चलाये स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। इसके तहत 9 करोड़ टॉयलेट्स बनाए गए हैं। इतना ही नहीं इस समय करीब देश 98 प्रतिशत गांवों में शौचालय की सुविधा दी जा चुकी है।

सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवॉर्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है।

ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब एक लक्ष्य को लेकर, एक मकसद को लेकर काम किया जाता है, अपने काम के लिए प्रतिबद्धता होती है, तो ऐसी बातें मायने नहीं रखतीं।

मैं ये सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी दैनिक जिंदगी में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी शुरू की। कुल मिलाकर पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com