Friday - 5 January 2024 - 3:55 PM

संसद में हुई सुरक्षा चूक पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी,बोले-मामले की गहराई में जाना जरूरी

संसद की सुरक्षा में चूक वाली घटना पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे काफी चिंताजनक घटना बताया है और कहा है कि इसकी गहराई में जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां इस घटना की सख्ती से जांच कर रही है। उन्होंने आगे इस दौरान इस मामले पर किसी भी तरह वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।

पीएम मोदी ने ये सारी बाते देश के जाने-माने हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा कि “संसद में जो घटना हुई, उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए।

इसलिए स्पीकर महोदय पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं. जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही हैं। इसके पीछे कौन-से तत्व हैं और उनके मंसूबे क्या हैं. इसकी गहराई में जाना भी उतना ही जरूरी है। एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिए. ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए। “

बता दें कि कल इस मामले पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी थी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था कि सुरक्षा में चूक हुई है लेकिन किसी ने सोचा है कि ऐसा क्यों हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि संसद में घटित हुई घटना की गंभीरता को कम करने नहीं आंका जाना चाहिए।  स्पीकर महोदम ओम बिड़ला गंभीरता के साथ इस मामले को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों की तरफ से भी इस मामले की सख्ती से जांच की जा रही है।  पीएम का कहना है कि इसके पीछे कौन से तत्व शामिल हैं। इसकी भी गहराई में जाना जरूरी है. एक साथ आकर समाधान ढूंढना होगा. ऐसे विषय पर प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए। 

राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है।

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को दो लोगों ने सदन में घुसकर स्मॉक बम से अटैक किया।. स्मॉक बम की वजह से सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया। इसके चलते सांसदों की जान को खतरा भी पैदा हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com