Saturday - 13 January 2024 - 5:03 PM

शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने अफ़्रीकी यूनियन के स्थायी सदस्य बनने की घोषणा की

जुबिली न्यूज डेस्क 

दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अफ़्रीकन यूनियन यानी अफ़्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के तौर पर जी-20 में शामिल कर लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत भाषण में कहा, आप सबकी सहमति से आगे की कार्यवाही शुरू करने से पहले मैं अफ़्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

जी20 ग्रुप में 19 देश शामिल हैं- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका. ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. अफ़्रीकी यूनियन के इस संगठन में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होने के बाद अब 19 देश और दो संघ इसके सदस्य हो गए हैं.

शनिवार सवेरे जी-20 सम्मेलन के लिए सभी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों के प्रगति मैदान पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रगति मैदान पहुंचे. यहां बने भारत मंडपम में उन्होंने एक के बाद एक सभी विदेशी नेताओं का स्वागत किया.स्वागत कार्यक्रम के लिए जो मंच तैयार किया गया है उसमें पीछे कोणार्क चक्र की तस्वीर लगाई गई है.

कोणार्क चक्र की झलक

कोणार्क चक्र पहली बार 13वीं सदी में राजा नरसिंहदेव प्रथम के शासन काल में बनाया गया था. 24 तीलियों वाले कोणार्क चक्र को बाद में भारत के तिरंगे में जगह दी गई है. ये चक्र भारत के प्राचीन ज्ञान, यहां की सभ्यता और स्थापत्य कला को दर्शाता है. माना जाता है कि कोणार्क चक्र के घूमने की तुलना कालचक्र से की जाती है और इसे आगे बढ़ने और बदलाव के रूप में देखा जाता है.

पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्तज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी, कनाडा के प्रधानमंच्री जस्टिन ट्रूडो का स्वागत किया.रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लैवरॉव, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल, दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामोफोसा और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे.

ये भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

इनके अलावा ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और चीनी प्रीमियर ली चियांग भी भारत मंडपप पहुंचे, जिनका पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं. उनकी जगह पर चीनी प्रीमियर ली चियांग सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com