Friday - 5 January 2024 - 1:36 PM

आखिर क्यों लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.48 रुपये जबकि डीजल के दामों में 0.59 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन कीमतों के बढ़ने के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.26 और डीजल की कीमत 74.62 रुपये पहुंच गई है।

तेल कंपनियों द्वारा की जारी लगातार बढ़ोतरी का यह नौवां दिन है। लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने मार्च में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन तेल कंपनियों ने इसे ग्राहकों पर पास ऑन नहीं किया यानी कीमतों में टैक्स नहीं बढ़ाया। इसी वजह से रोजाना दाम बढ़ा रही है।

यही नहीं इन बढती कीमतों की एक वजह लॉकडाउन भी है। दरअसल लॉकडाउन में ढील के बाद अचानक से पेट्रोल और डीजल की डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा रुपये में गिरावट से भी तेल कंपनियों की चिंता बढ़ी है। लॉकडाउन के बीच तेल कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसकी भरपाई अब वो करना चाह रही है।

विपक्ष ने साधा निशाना

लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।विपक्ष का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग: ‘कोविड मित्र’ बनाने पर कर रहा है विचार

ये भी पढ़े : 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले का सूत्रधार निकला विश्व हिन्दू परिषद का नेता

ये भी पढ़े : मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात क्यों कही जा रही है?

इस मामलें में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों को कम करके अगस्त 2004 के स्तर पर लाया जाना चाहिए, जब कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल थी। अगस्त 2004 में पेट्रोल 36.81 और डीजल 24.16 रुपये प्रति लीटर था। एलपीजी सिलेंडर 261.60 रुपये का था।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी 75.78, 74.03 और 593.00 रुपये में बेचा जा रहा है। उन्होंने 6 साल में पेट्रोल और डीजल पर जो भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई हैं। उससे वापस लेने की मांग की यहां बता दें कि दोनों पर 23.78 रुपये और 28.37 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है।

इस तरह से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं जोकि सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं। इनका रेट आप एसएमएस के जरिये भी जान सकते हैं। वैसे तो अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं।

इसमें आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं। या फिर फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें।इससे भी आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा  92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com