Sunday - 14 January 2024 - 4:48 AM

शाहीन बाग में फेंका गया पेट्रोल बम, धरने पर सिर्फ पांच महिलाएं

न्यूज डेस्क

आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू  के चलते लोग अपने घरों में बंद है। शहर तो शहर, कस्बों और गांव तक में लोग अपने घरों में बंद हैं, बावजूद इसके शाहीनबाग में प्रदर्शन हो रहा है। अब ऐसी खबर है कि शाहीन बाग में जुटे प्रदर्शनकारियों पर पेट्रोल बम फेंका गया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई हैं।

पहले तो शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी जनता कर्फ्यू में सहयोग के लिए तैयार नहीं थी लेकिन बाद में ये मान गई। शाहीन बाग में सिर्फ 5 लोगों को धरने पर बैठने की इजाजत मिली है। जूता चप्पल अलग रखा गया है। सुरक्षा के जरूरी उपाय किए गए हैं। महिलाओं को हमजत सूट पहनने को कहा गया, हमजत सूट से बॉडी पूरी तरह ढकी हुई होती है। प्रोटेस्ट में 5 लोगों को बैठने की इजाजत है जिसमें दादी और नानी शामिल हैं।

जनता कर्फ्यू में सहयोग देने पर प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वे प्रदर्शनस्थल नहीं छोड़ेंगे और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध जारी रखेंगे। वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति गलियों से निकल कर आया और बोतल में पेट्रोल बम फेंक कर चला गया। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी प्रदर्शनकारियों से सड़कें खाली कर घर लौटने की  अपील की थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनका भी मजाक उडऩे लगा।

इतना ही नहीं पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने भी एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगाई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह नियम शाहीन बाग पर भी लागू होंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि पूरी साइट पर ही एक समय पर 50 से ज्यादा महिलाएं नहीं जुटेंगी। जनता कर्फ्यू के दिन महिलाओं ने छोटे-छोटे टेंट के अंदर दो से ज्यादा महिलाओं के न बैठने की बात कही गई थी।

‘ खुद आग लगाई और अब नौटंकी’ 

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को पूरे देशन में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है, लेकिन शाहीन बाग में सीएए के विरोध में प्रदर्शन अभी भी जारी है। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से जगह खाली करने की अपील की है। स्वरा भास्कर ने इस बाबत एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने शाहीनबाग की महिलाओं और देशभर से प्रोटेस्ट में शामिल हुए लोगों को आइसोलेट होने और सड़क को खाली करने की बात कही है।

निजी लैब में कोरोना वायरस की जांच के लिए चुकाने होंगे 4500 रुपये!

स्वरा ने ट्वीट किया, ‘शाहीनबाग की अद्भुत दादियों, महिलाओं और प्रदर्शन पर बैठे देशभर के लोगों से अपील है कि खुद को आइसोलेट करें और सड़कों को खाली कर दें। ऐसा मैं एक मित्र के नाते कह रही हूं।

स्वरा अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल कर रहे हैंं कि पहले खुद ही उनको गुमराह किया, आग लगाई अब ज्ञान दे रही है।

एक यूजर ने लिखा, ‘स्वार्थी औरत जाओ उन्हें बताओ। पहले तो खुद ही उन्हें गुमराह किया और अब यहां ज्ञान दे रही है जैसे वे सब ट्विटर पर हैं।’

आशीष श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब ये मत कहना कि प्रोटेस्ट को रोकने की खातिर कोरोना के पीछे बीजेपी है।’

राहुल शर्मा ने के एक और यूजर ने लिखा, ‘खुद लगाई है ये आग।’  राहुल की बात को समर्थन देते हुए मनस्विनी नायक नाम के यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल सिर्फ आग नहीं घी भी डाला है बीच बीच में।’  एक यूजर ने स्वरा से कहा कि अब ये हाथ से निकल चुका है। लिखा, ‘वास्तव में? जब आग जलाई गई, तो आप इसे फैलाने के लिए तैयार थे। अब यह आपके हाथों से बाहर है।’

देश में अब तक कोरोना वायरस के आ चुके हैं 345 केस, 5 की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com