Sunday - 7 January 2024 - 6:14 AM

PAK में आधी रात को सियासी ‘ड्रामा’! इमरान का गिरा विकेट, शहबाज शरीफ होंगे नए PM

  • Pakistan Political Crisis
  • गिरी इमरान खान की सरकार
  • अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 174 वोट
  • पीटीआई के सांसदों ने किया बहिष्कार

जुबिली स्पेशल डेस्क

लाहौर। पाकिस्तान में शनिवार को देर रात चले सियासी ड्रामे का अंत हो गया है। इसके साथ इमरान खान का विकेट गिर गया और उनकी सरकार गिर गई है। इससे पहले कई घंटो तक सियासी ड्रामा देखने को मिला। पाकिस्तान समय के अनुसार शनिवार की रात रात 12 बजे कर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई।

अविश्वास प्रस्ताव पर नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार शनिवार रात 12:30 बजे मतदान शुरू हुआ। रात 1:29 बजे घोषित नतीजों में इसमें प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े।

प्रस्ताव के विपक्ष में कोई मत नहीं पड़ा क्योकि उनकी पार्टी के सभी सांसदों ने मतदान की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इसके साथ ही पीएमएलएन के नेता शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

विपक्ष ने मुस्लिम लीग (एन) के नेता शाहबाज शरीफ को अपना नेता चुना है। इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया पीएम बनाया गया है। बता दें कि शाहबाज शरीफ नवाज शरीफ के भाई है।

यह भी पढ़ें : पत्नी की गुहार पर हाई कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

यह भी पढ़ें : …तो कोरोना की चौथी लहर आयेगी?

यह भी पढ़ें : ऐसे कैसे गुजरात मे पार होगी कांग्रेस की नैया?

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इमरान खान की पार्टी का कोई सदस्य असेंबली में कोई मौजूद नहीं था। अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने पीएम हाउस छोड़ दिया था।

साल 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने थे। पाकिस्तान के इतिहास किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। ऐसे में इमरान खान भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़ें :  सिद्धू की परेशानी का अंत नहीं, अब भरी महफिल में हुए रुसवा

यह भी पढ़ें : विल स्मिथ पर लगा कड़ा प्रतिबंध, ऑस्कर समारोह में नहीं…

यह भी पढ़ें :  विल स्मिथ पर लगा कड़ा प्रतिबंध, ऑस्कर समारोह में नहीं…

इस दौरान पाकिस्तानी संसद के स्पीकर ने वोटिंग से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया। उनके साथ डिप्टी स्पीकर ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पीएमएलएन के सांसद अयाज सादिक ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाला और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करायी ज सकी।

इसके बाद इमरान को सत्ता से बाहर होने का फैसला सुना दिया। इसके तुरंत बाद इमरान के देश छोडऩे पर भी रोक लगा दी गई। इससे पहले दिन भर पाकिस्तान की सियासत में हलचल देखने को मिली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com