Sunday - 7 January 2024 - 12:02 AM

ओवैसी ने दिया राहुल गांधी को चैलेंज, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद की एक रैली में रविवार (24 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदाराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी. यहीं नहीं ओवैसी ने रैली में कांग्रेस को काफी खरीखोटी भी सुनाई. कांग्रेस पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया.

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज देता हूं. कांग्रेस के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मैं कहता हूं ज़मीन पर आओ और लड़ो.

हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुएअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं तो उनके लीडर से कहूंगा कहां वायनाड जाते हो, यहां हैदराबाद आओ. बड़ी-बड़ी बातें करते हो. बात क्यों करते हो ज़मीन पर आओ, मुकबला करेंगे. आओ शेरवानी, दाढ़ी, टोपी वाले से मुकाबला करके देखों मज़ा आएगा. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करते हैं, लेकिन यहां तो आइए.”

ये भी पढ़ें-यूं ही नहीं लग रही हैं नीतीश कुमार को लेकर अटकलें

राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं

इससे पहले तेलंगाना में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि बीआरएस और एआईएमआईएम बीजेपी से मिली हुई हैं इसलिए उन पर कभी ईडी या इनकम टैक्स का कोई एक्शन नहीं होता.

“हम हवा के खिलाफ चलने वाले लोग हैं”

ओवैसी ने कहा, “बीजेपी नेता कहते हैं कि एआईएमआईएम के दो नेताओं ने संसद में महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोट किया, लेकिन हम दोनों ने पूरे संसद को हिलाकर रख दिया. संसद में 450 वोट बिल के पक्ष में पड़े, दो वोट खिलाफ में पड़े. स्पीकर साहब ने कहा, ओवैसी साहब आप दो हैं आपके साथ कोई नहीं है, मैंने कहा मेरे साथ अल्लाह है. हमारे साथ अल्लाह है. हम हवा के साथ चलने वाले लोग नहीं है, हम हवा के खिलाफ चलने वाले लोग हैं. हम तूफानों में कश्ती चलाएंगे, आप हमें सिखाएंगे.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com