Wednesday - 10 January 2024 - 6:16 AM

हमारे वोट से समाज की समृद्धि और लोकतंत्र को मजबूती मिलती है

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. चुनाव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण परम्परा है, जिसे निभाना हम सबका अधिकार भी है और फर्ज़ भी. इसमें हमारी भूमिका तब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जबकि जब चुनाव के दौरान बढ़ रहे धनबल और बाहुबल को रोक पाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन जागरूकता के जरिये निष्पक्ष चुनाव को भी सम्पन्न किया जा सकता है.

यह बातें एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म और यूपी इलेक्शन वाच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने विभिन्न जनपदों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के लखनऊ में आयोजित बैठक में कहीं.

उन्होंने कहा कि आजकल सबसे ज्यादा जरूरत हमारे समाज को जागरूक करने की है, जिससे हम अपने जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछ सकें. जब तक हम सवाल पूछना नहीं शुरू करेंगे तब तक हम अपने जनप्रतिनिधियों के आगे बेवकूफ बनते रहेंगे.

गांधीवादी, सामाजिक कार्यकर्ता पी वी राजगोपाल ने इस बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में लोगों को जगाने का समय आ गया है. लोगों को यह बताना होगा कि धर्म आधारित, जाति आधारित, धनबल और बाहुबल आधारित चुनाव जो होता है उसे हमें मुक्त करना होगा. तभी हम देश का सही से संचालन कर पाएंगे.

उन्होंने कहा कि हर वार्ड में हर पंचायत में लोगों को यह तय करना होगा कि हमें डेमोक्रेसी को ही सबसे ऊपर लाना होगा. हमें गांव-गांव में यह सन्देश देना चाहिए कि धर्म और जाति से उठ कर देश के बारे में सोचा जाए.

उन्होंने कहा कि इस देश के संविधान में बराबरी की बात कही गई है. इस हिसाब से तो सबके पास बराबर ज़मीन और बराबर समृद्धि होनी चाहिए थी लेकिन जब उस हिसाब से सबके पास बराबर जमीन नहीं है, सबको बराबर समृद्धि नहीं मिली है लेकिन सबको वोट देने का अधिकार बराबरी से मिला है.

वोट देने में मिली बराबरी के अधिकार को समझने की ज़रूरत है. वोट की ताकत को पहचानने की ज़रूरत है. इसलिए चुनावी घोषणा पत्र को हमको ध्यान से पढ़कर आगामी पांच सालों में आप क्या करेंगे इसको सोच समझकर हम लोगों को वोट देना चाहिए और जारूर देना चाहिए.

सामाजिक कार्यकर्ता मृतुन्जय राय ने इस मौके पर कहा कि हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम लोग अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें कि वे अपने जनप्रतिनिधियों को पहचानें और धनबल व बाहुबल को आगे आने से कैसे रोक सकते हैं.

सामाजिक कार्यकर्त्ता आत्माराम ने जागरूकता को लोकतन्त्र का सबसे बड़ा हथियार बताते हुए कहा कि वोट डालने का अधिकार हमें पांच साल में एक बार ही मिलता है. इसी अधिकार का सही प्रयोग हो जाता है तो इससे समाज भी समृद्ध होता है और लोकतंत्र को भी ताकत मिलती है.

इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न जनपदों से आये लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता कैसे बढ़ाई जा सकती है उस पर अपने विचार रखे.

यह भी पढ़ें : विक्की कौशल की होने वाली है कैटरीना कैफ

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में कम उम्र की लड़कियों की शादी और खरीद-फरोख्त बढ़ी

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की वैतरणी पार कराने के लिए बाबा विश्वनाथ का सहारा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com