Friday - 5 January 2024 - 2:46 PM

विपक्षी नेताओं के फोन में सेंध! महुआ मोइत्रा के ट्वीट से सनसनी

जुबिली न्यूज डेस्क 

राज्य विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी नेताओं ने सरकार पर फिर से बड़ा हमला बोला है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा और शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि खुद ऐपल कंपनी ने संदेश भेजकर यह जानकारी दी है।

महुआ के ट्वीट से सनसनी

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप से घिरीं महुआ ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके फोन को निशाना बनाया जा रहा है। सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘ऐपल से एक टेक्स्ट और ई-मेल मिला है जिसमें मुझे चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरे फोन और ई-मेल को हैक करने की कोशिश कर रही है।’

I.N.D.I.A. नेता निशाने पर

महुआ ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतर्वेदी को भी टैग किया और कहा, ‘प्रियंका, आपको, मुझे और तीन अन्य भारतीयों को अब तक यह मिल चुका है।’ अपने दावों के समर्थन में उन्होंने अपने ट्वीट के साथ चेतावनी ई-मेल और SMS टेक्स्ट भी दिया है। मुहआ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं पवन खेड़ा, शशि थरूर, एसपी चीफ अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और राहुल गांधी के ऑफिस को भी ऐपल से हैकिंग संदेश मिले हैं।

प्रियंका का सवाल, कौन है ये?

शिवसेना नेता प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि आश्चर्य है ये कौन है? शेम ऑन यू। उन्होंने गृह मंत्रालय को इस संदेश के साथ टैग किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तो सीधे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, ‘प्रिय मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हो? सोमवार को कई विपक्षी नेताओं ने ऐपल आईडी से ऐसे संदेश मिलने की बात कही थी। सबने सरकार को आड़े हाथों लिया। उधर, सरकार ने दावा किया है कि ये ई-मेल एल्गोरिदम में किसी दिक्कत की वजह से आया है।

ये भी पढ़ें-योगी कैबिनेट मीटिंग के अहम फैसले, 1.75 करोड़ लोगों को फ्री देंगे सिलेंडर

बीजेपी का आया रिएक्शन

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर विपक्षी नेताओं के फोन हैक करने के आरोपों को लेकर पलटवार किया। उन्होंने बिना नाम लिए महुआ पर निशाना साधते हुए कहा कि आम तौर पर संदिग्ध इस तरह के आरोप सरकार पर लगाते हैं ताकि उसे शहीद का दर्जा मिले। लेकिन जैसा पहले के मामले में हो चुका है ये मामला भी आरोप बनकर ही रह जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com