Sunday - 7 January 2024 - 2:33 PM

WOW! भारत में ताइक्वांडो के निखार के लिए काम करेंगे ओलंपिक चैंपियन

  • प्रोफेसर मून डे सुंग बने स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर
  • वर्ल्ड ओलंपिक ताइक्वांडो फेडरेशन ने स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के साथ किया एमओयू

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के भारत में प्रचार-प्रसार और एजुकेशनल ताइक्वांडो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ल्ड ओलंपिक ताइक्वांडो फेडरेशन ने मंगलवार को स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के साथ एमओयू किया।

इस एमओयू के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। इसके साथ ही भारत में ग्रेटर नोएडा में ताइक्वांडो सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर साउथ एशिया स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालयों में ताइक्वांडो को शिक्षा के रूप में जोड़ने के लिए काम किया जायेगा जहां खेल के साथ ताइक्वांडो के परम्परागत मूल्यों को संजोने पर भी ध्यान दिया जायेगा ।

इस उद्देश्य के लिए वर्ल्ड ओलंपिक ताइक्वांडो फेडरेशन के इंडिया ऑफिस स्थापित करने की घोषणा की गयी जिसके चेयरमैन ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर (8 डान, अमेरिका) होंगे जबकि आनंद किशोर पाण्डेय महासचिव का दायित्व निभाएंगे।

इसके साथ ही वर्ल्ड ओलंपिक ताइक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर मून डे सुंग (ग्रीस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट) अब स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर होंगे।

आज एमओयू पर स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय व प्रोफेसर मून डे सुंग ने ग्रैंड मास्टर जून ली (9 डान अमेरिका, ग्लोबल स्पोक्सपर्सन कुक्कीवान, साउथ कोरिया) और ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर (8 डान, अमेरिका) की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय और कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बधाई देते हुए खेल व खिलाड़ियों की भलाई के लिए की गयी इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर प्रोफेसर मून ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में ताइक्वांडो काफी अधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत में ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर अपने कौशल को सुधारने का अवसर मिलेगा। आज की पहल के साथ ताइक्वांडो के परम्परागत मूल्यों को संजोने का भी काम किया जायेगा।

इसके साथ ग्रैंड मास्टर ली ने उम्मीद जताई कि ये एमओयू भारत के विश्वविद्यालयों में ताइक्वांडो के विस्तार के साथ एजुकेशनल ताइक्वांडो के लिए एक माध्यम बनेगा। हमारी योजना विश्वविद्यालयों में ताइक्वांडो को शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाने के लिए काम करने पर है।

ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर (8 डान, अमेरिका) ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य देश में ताइक्वांडो के विकास के साथ उसका प्रचार है। इससे दक्षिण से कोरिया और भारत के सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बल मिलेगा।

स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय ने बताया कि इस समझौते के चलते वर्ल्ड ओलंपिक ताइक्वांडो फेडरेशन व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की योजना भारत में ताइक्वांडो सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर साउथ एशिया की स्थापना करने की है जिसका उद्घाटन ग्रेटर नोएडा में जल्द किया जायेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com