Sunday - 7 January 2024 - 9:00 AM

केवल पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्थल बन गया: शिवराज

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का एकीकाकरण करने वाले तथा भारत को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का मंत्र देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के विजन को आज केवड़िया साकार कर रहा है। यह ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है।

रेलवे के इतिहास में यह संभवत: पहली बार हो रहा है जब देश के अलग-अलग कोनों से इतनी ट्रेनें एक साथ एक स्थान के लिए प्रारंभ की जा रहीं हैं। यह भारत को एक करती भारतीय रेल के मिशन को भी मूर्त रूप दे रहा है। आज यहां देश की एकता अखण्डता का नया अध्याय लिखा गया है। केवड़िया में नित्य लघु भारत दिखाई देगा।

ये भी पढ़े: वैक्सीनेशन के बाद दिल्ली समेत कुछ राज्यों में मिले साइड इफेक्ट के मामले

ये भी पढ़े: स्ट्राॅबेरी महोत्सव में CM योगी ने किसानों के लिए कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डभोई-चांदोद आमान परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन, चांदोद-केवड़िया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, प्रतापनगर-केवड़िया नवविद्युतीकृत रेल खंड तथा डभोई जं., चांदोद तथा केवड़िया के नये स्टेशन भवनों का शुभारंभ कर रहे थे।

ये भी पढ़े: … कस्टमर केयर पर कॉल करना करें बंद, नहीं तो झेलना पड़ेगा नुकसान

ये भी पढ़े: Farmer Protest : राकेश टिकैत ने फिर कहा-कानून वापसी ही एकमात्र रास्ता

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी (वर्चुअली) दिखाकर वाराणसी जं.-केवड़िया एक्सप्रेस, दादर-केवड़िया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-केवड़िया एक्सप्रेस, रीवा-केवड़िया एक्सप्रेस, चेन्नई-केवड़िया एक्सप्रेस, प्रतापनगर-केवड़िया मेमू तथा केवड़िया-प्रतापनगर मेमू ट्रनों को रवाना किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां पर रेलवे द्वारा ट्रेक के चौड़ी करण, विद्युतीकरण, अधिक गति की ट्रेनों का संचालन आदि कार्य नई निर्माण तकनीकी से रिकार्ड समय में पूरे किए गए हैं। हम अब सेमी हाईब्रिड ट्रेन्स चला रहे हैं तथा हाई स्पीड तकनीकी की ओर बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़े: तो क्या 17 साल पीछे चला गया विमानन क्षेत्र

ये भी पढ़े: बैकफुट पर WhatsApp! पहली बार लगाया स्टेटस, दी सफाई

साथ ही यह सब पर्यावरण अनूकूल है। केवड़िया में ग्रीन बिल्डिंग रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। बड़ोदरा में डीम्ड रेलवे यूनिवर्सिटी प्रारंभ किए जाना भी रेलवे की उपलब्धि है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रेल कनेक्विटी प्रदान करने की इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के निर्माण से पर्यटन, स्थानीय व्यापार, रोजगार तथा आसपास के इलाकों के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को उल्लेखनीय गति मिलेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को जोड़ा तथा भारतीय रेल उनकी प्रतिमा को पूरे देश से जोड़ रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केवड़िया में भारत को एक करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की गई है। यहां लाखों श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। यह केवल पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्थल बन गया है, जो कि हमें देश की एकता एवं अखण्डता की प्रेरणा दे रहा है।

यहां के लिए प्रदेश के रीवा से डायरेक्ट रेल कन्क्विटी से प्रदेशवासियों, विशेष रूप से विंध्य क्षेत्र के लोगों को केवड़िया जाने में विशेष सुविधा होगी। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का अभिनंदन तथा आभार प्रगट करता हूँ।

ये भी पढ़े: तो क्‍या ऐसे फैला दुनिया में कोरोना, देखें VIDEO

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com