Sunday - 7 January 2024 - 12:51 PM

NIA ने बुलाई देश भर के ATS प्रमुख की बैठक, खालिस्तानियों की कमर तोड़ने की तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क

कनाडा से तनाव के बीच सरकार ने सख्सी बरतनी शुरू कर दी है.  खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी और गैंगस्टरो पर सख्त कार्रवाई के लिए NIA ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने खालिस्तानी, आतंकियों और गैंगस्टर के खिलाफ करवाई के लिए एक प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत NIA, IB, सभी राज्यों की ATS एक साथ मिलकर कारवाई करेंगी.  ये मीटिंग दिल्ली में 5-6 अक्टूबर को होगी. देश भर के ATS प्रमुख भी इस मीटिंग में शामिल होंगे.

बता दे कि इस बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी, आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनेगी. इस बैठक में NIA चीफ़, IB चीफ़ ,रॉ चीफ़ सहित राज्यों के ATS के प्रमुख शामिल होंगे.

IB और NIA और ATS होंगे शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टर गतिविधियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. IB और NIA और ATS मिलकर एक दूसरे के साथ टेरर एक्टिविटीज के इनपुट्स शेयर करेंगे. वहीं, एनआईए द्वारा कनाडा स्थित ‘नामित आतंकवादी’ गुरपतवंत सिंह पन्नून की संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद, केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों से विदेश में बैठे भारत में वांछित अन्य आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में जीत को लेकर खुद राहुल गांधी ने कह दी चौंकाने वाली बात

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एजेंसियों से अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बसे खालिस्तानी आतंकवादियों की पहचान करने और उनकी विदेशी नागरिकता रद्द करने को कहा है ताकि वे भारत न आएं.

आतंकवादियों की संपत्ति जब्त की जाएगी

सरकार की यह योजना राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA द्वारा चंडीगढ़ और अमृतसर में पन्नून की संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद आई है. सूत्र ने कहा कि सरकार ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, यूएई, पाकिस्तान और अन्य देशों में रह रहे 19 फरार खालिस्तानी आतंकवादियों की पहचान की है. सूत्रों ने बताया कि उनकी संपत्ति यूए(पी)ए की धारा 33(5) के तहत जब्त की जाएगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com