जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नोएडा पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। ये सेक्स रैकेट व्हाट्सएप के माध्यम से चल रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने इस दौरान चार लड़कियों को इस रैकेट से आजाद कराया है।
इसके आलावा पुलिस को तब और बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सेक्स रैकेट के सरगना को भी पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस्मफरोशी का धंधा इंटरनेट और व्हाट्सएप के माध्यम से पूरे नोएडा में चल रहा था।
आरोपी अपने संभावित ग्राहकों को उनके व्हाट्सएप के माध्यम से फंसाता था। इस दौरान ग्राहकों को महिलाओं की तस्वीरें भेजकर लोगों को फंसाता था।
यह भी पढ़ें : घातक होता जा रहा है दो सम्प्रदाय में नागरिक और पांच जातियों में तंत्र का बटवारा
यह भी पढ़ें : लोहिया ने मंत्री पद स्वीकार कर लिया होता तो कौन बताता कि विपक्ष भी कुछ होता है
पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा एक फर्जी ग्राहक को तैयार किया था और फिर आरोपी से व्हाट्सएप के जरिए सम्पर्क किया था। पुलिस ने इस गिरोह पकडऩे के लिए को पूरा जाल बिछाया था और उसे कामयाबी मिल गई है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
इस पूरे गिरोह सरगना नोएडा सेक्टर-71 में रहता है, जबकि उसका मकान उत्तर प्रदेश के औरैया में भी है और पकड़े गए आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मुल्जिम सलमान के खिलाफ पहले से ही कई थोनों में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं
पुलिस की माने तो आरोपी इंटरनेट और व्हाट्सएप का भरपूर इस्तेमाल करते थे और इसी के माध्यम से अपने ग्राहकों से बातचीत कर डील को फाइनल करते थे और इस धंधे में उसे 5000 से 20,000 रुपए तक कमायी हो जाती थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
