जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टटैग लगा है और कोई अनजान व्यक्ति महंगी घड़ी पहने हुए आपकी गाड़ी का शीशा साफ करने लगे — तो सतर्क हो जाइए। हाल ही में ऐसा एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें ठग गाड़ी के शीशे साफ करने या मदद के बहाने फास्टटैग स्कैन करके लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं।
स्कैम का नया तरीका: “घड़ी पहने स्कैनर
सूत्रों के मुताबिक, ठग अब हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके हाथ में पहनी हुई घड़ी असल में एक स्कैनिंग डिवाइस होती है, जिससे वे आपके फास्टटैग को कुछ सेकंड्स में स्कैन कर लेते हैं। जैसे ही टैग स्कैन होता है, आपके अकाउंट से जुड़ा डेटा चोरी हो जाता है और कुछ ही मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते हैं।
https://twitter.com/PradeepMaikhur3/status/1922224677759397889
कहां हो रहा है यह स्कैम?
यह स्कैम खासतौर पर टोल प्लाजा, पार्किंग एरिया, मॉल के बाहर, और ट्रैफिक सिग्नल्स पर देखने को मिल रहा है, जहां लोग अपनी गाड़ी में बैठे होते हैं और आसानी से धोखा खा सकते हैं।
क्या करते हैं ये ठग?
-
गाड़ी के पास आते हैं और कहते हैं: “सीसा बहुत गंदा है, साफ कर दूं?”
-
हाथ में पहनी होती है चमकदार घड़ी, जो असल में स्कैनर होती है
-
शीशा साफ करने के बहाने फास्टटैग के पास हाथ ले जाते हैं
-
टैग स्कैन करते ही आपके अकाउंट से पैसे गायब!
ये भी पढ़ें-वरमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे के हाथ पर थूका, देखें वीडियो फिर क्या हुआ
पुलिस और साइबर सेल का अलर्ट
देश के कई राज्यों की साइबर क्राइम यूनिट ने इस नए ट्रेंड को पहचानते हुए अलर्ट जारी किया है। आम लोगों से अपील की गई है कि:
-
गाड़ी में बैठे-बैठे किसी अजनबी को पास न आने दें
-
फास्टटैग की सतह को RFID ब्लॉकर स्टीकर या कवर से ढककर रखें
-
असामान्य व्यवहार करने वालों से दूरी बनाएं
-
बैंक से OTP/पिन शेयर न करें
-
किसी भी संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत 1900 या 1930 पर कॉल करें