Friday - 5 January 2024 - 4:43 PM

बदला गया अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, जानिए क्या होगा

अयोध्या: प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या की कायाकल्प बदल रही है. ऐसे ही इन दिनों नाम बदलने का भी दौर तेजी के साथ चल रहा है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नाम बदलने के ठीक अगले दिन अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम एयरपोर्ट है का भी नाम बदला जाएगा.

30 दिसंबर को अयोध्या में जिस एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे उसका नाम अब महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट होगा. यानी कि उद्घाटन के ठीक पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम जंक्शन किया गया और उसके बाद अब श्री राम एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट किया गया.

आपको बताते चलें 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी. तो वहीं 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान संचालित हो जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक कल जिला प्रशासन के पास इसका नोटिफिकेशन भी पहुंच जाएगा. इसके बाद अभी तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाने वाला अयोध्या का एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एयरपोर्ट को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. अद्भुत नक्काशी नगर शैली एयरपोर्ट की शोभा बढ़ा रही है. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर उतरते ही श्रद्धालुओं को धर्म नगरी होने का एहसास हो इसको लेकर एयरपोर्ट की दीवारों पर सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक को भी लगाया जा रहा है. अब रामायण कालीन प्रभु राम के गुरु महर्षि वाल्मीकि के नाम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट किए जाने पर अयोध्यावासी भी खुशी से गदगद नजर आ रहे हैं .

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com