Friday - 29 March 2024 - 12:42 PM

मौत के बाद मुख्तार की तस्वीर और आखिरी आवाज ये थी…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ।अरसे से जेल में बंद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बुलावा शायद गुरुवार को ईश्वर की तरफ से आया और गुरुवार (28 मार्च) की रात बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पडऩे से वो हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया।

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के खिलाफ 65 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। ये वही मुख्तार है जिसका नाम से हर कोई डरता था। अगर खौफ का दूसरा नाम मुख्तार अंसारी कहा जाये तो गलत नहीं होगा।

 

मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के बीच हुई आखिरी बातचीत सामने आई है. मुख्तार अपने बेटे उमर अंसारी को फोन कॉल किया था। मुख्तार ने कहा, 16 मार्च से हम रोजा नहीं है।  हम बेहोश हो जा रहे हैं. 2-4 दिन से बैठ भी नहीं पा रहे हैं। उमर ने कहा कि मैंने वीडियो में देखा, जब आप डिस्चार्ज हुए तब मीडिया मे चला।

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया डॉन मुख़्तार अंसारी का गुरुवार शाम निधन हो गया। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील कौशल ने बताया कि अंसारी की मौत कार्डियेक अरेस्ट की वजह से हुई।

 

उनके बेटे उमर अंसारी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उनकी मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं।उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “माननीय न्यायालय के समक्ष पिताजी ने लिखकर दिया कि उन्हें खाने में जहर मिलाया गया… क्या हो गया. तबीयत बिगड़ी, आईसीयू लाए गए बीमार थे. 12 घंटे के अंदर इतना प्रेशर बढ़ा कि डॉक्टर स्वतंत्र रूप से जांच भी नहीं कर पाए।

स्लो प्वाइजन दिया जा रहा था

आईसीयू से आप लोगों ने कभी नहीं सुना होगा कि आईसीयू से इंसान तन्हाई बैरिक जेल में गया. और उसका आलम है कि हार्ट अटैक हुआ उनको. बाकी बातें तो आप लोगों के सामने है.” उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें बताया था कि उनको स्लो प्वाइजन दिया जा रहा था. लेकिन कहां सुनवाई हुई.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com