Sunday - 7 January 2024 - 6:22 AM

‘फतह मुबारक हो मुसलमानों, भारत के खिलाफ जीत इस्लाम की जीत…’

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में करते हुए पहले ही मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से पटखनी दी।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद एक ओर जहां भारत में थोड़ा गम का माहौल है, वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जश्न का।

लेकिन इमरान सरकार के मंत्री शेख रशीद अलग ही सुर अलाप रहे हैं। पाक की जीत पर उन्हें फक्र करना चाहिए और जश्न मनाना चाहिए, लेकिन नहीं, अपनी अदात से मजबूर वह ऐसे मौके पर भी वह जहर ही उगल रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  रोहित शर्मा को ड्राप करने के सवाल पर विराट कोहली ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : WHO प्रमुख ने फिर दुनिया को चेताया- कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई…

यह भी पढ़ें :  भारत में आज से इंटरनेशनल यात्रियों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन, नए दिशानिर्देश लागू 

पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ पाक को मिली जीत पर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने टिप्पणी की और जहर उगला।

रशीद ने रविवार को कहा कि पाक द्वारा पहली बार टी20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे है।

क्रिकेट की बाजी को जंग की बाजी की तरह पेश करते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनियाभर के मुसलमानों को फतह मुबारक कहा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री रशीद ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!’

यह भी पढ़ें : मिशन पूर्वांचल : मोदी ने किया 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन, बोले-आपके लिए आरोग्य…

बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए

साभार: AFP

मालूम हो कि टॉप ऑर्डर और लॉअर ऑर्डर की नाकामी और फ्लॉप गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।

भारतीय टीम की यह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में मिलाकर वर्ल्ड कप इतिहास की पहली हार थी और इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 29 सालों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया।

भारत ने वर्ल्ड कप में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी-20 में पांच) में जीत दर्ज की थी, लेकिन पहले शाहीन शाह अफरीदी की कातिलाना गेंदबाजी और फिर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की नाबाद शतकीय साझेदारी से पाक को भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com