Sunday - 7 January 2024 - 5:02 AM

CM योगी से मिलने पहुंचे सांसद एसटी हसन, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी की सियासत में हलचल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला है। दरअसल सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी वेस्‍ट यूपी के दौरे पर हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मिलने मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के 5 विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सीएम से मिलकर सपा नेता आजम खान मामले में निष्‍पक्ष कार्रवाई की मांग करेंगे।

व्‍यवस्‍था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

बता दे कि मुरादाबाद सर्किट हाउस में सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्‍यवस्‍था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसी दौरान सांसद एसटी हसन की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवाब जान, कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान, कांठ विधायक कमाल अख्तर, मुरादाबाद देहात हाजी नासिर कुरैशी और बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-पुलिस के सामने गिड़गिड़ाए बदमाश, कहा- योगी जी माफ कर दो

मुख्‍यमंत्री आज बिजनौर दौरे पर

बताया जा रहा है कि सपा नेता मुख्‍यमंत्री से मिलकर आजम खान के खिलाफ कार्रवाई में निष्‍पक्षता की मांग करेंगे। सपा नेता पिछले दिनों आजम खान के खिलाफ गवाहों को धमकाने को लेकर अलग-अलग थानों में दर्ज किए मुकदमों का मामला उठा सकते हैं। सर्किट हाउस में कानून-व्‍यवस्‍था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी पीएम आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपेंगे। दोपहर बाद उनका बिजनौर जाने का कार्यक्रम है। मुख्‍यमंत्री आज बिजनौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें-पहले हलाला फिर घर में एंट्री, जूझ रही तसीमा, जानिए पूरा मामला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com