Sunday - 7 January 2024 - 9:22 AM

काशी में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करके NDA की एकजुटता का संदेश देंगे मोदी

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान के बाद बीजेपी अब पूर्वांचल के किले को मजबूत करने में लग गई है। इसके लिए बीजेपी अध्‍यक्ष वाराणसी में पहुंच चुके हैं। उनके बाद पीएम मोदी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं।

पीएम मोदी इससे पहले चुनावी दौरे पर बिहार जाएंगे। वे दरभंगा के बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इसका असर पूरे मिथिलांचल के सियासी गणित पर पड़ेगा। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की सभा सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार काशी से पर्चा भरने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी यहां 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और इसके बाद नामांकन करेंगे । पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी में जबर्दस्त तैयारी चल रही है। मुस्लिम महिलाओं का एक समूह नामांकन के वक्त पीएम के स्वागत की तैयारी कर रहा है।

मोदी किस तरह एनडीए के एकमात्र सर्वमान्य नेता हैं

रोड शो के जरिए जहां मोदी की लोकप्रियता का प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं मोदी के नामांकन में गठबंधन के बड़े नेताओं की फौज के जरिये बीजेपी ये दिखाने की भी कोशिश करेगी कि मोदी किस तरह एनडीए के एकमात्र सर्वमान्य नेता हैं। पीएम मोदी की इस मेगा रैली से विपक्षी दलों के खिलाफ एनडीए की एकजुटता का संदेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव पहले ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थी कि अगर आम चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला तो क्‍या बीजेपी के सहयोगी दल मोदी को अपना नेता मानेंगे।

NDA के कई बड़े नेता होंगे शामिल

मोदी के नामांकन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, अकाली दल के सुखबीर बादल समेत गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे।

दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा

वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। वाराणसी में रोड शो से पहले पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्याल में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी रोड शो की शुरुआत करेंगे। उनका रोड शो दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा। गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जाएंगे। वाराणसी के पेरिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के 3,000 प्रभावी लोगों से मुलाकात करेंगे।

कई मंत्री होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्री मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पियूष गोयल, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज भी शामिल रहेंगे।

ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल

नामांकन से पहले पीएम मोदी रोड शो के जरिए दमखम दिखाएंगे। पीएम मोदी गुरुवार को दोपहर तीन बजे शहर के लंका इलाके स्थित बीएचयू गेट के सामने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रोड शो शुरू करेंगे। उनका रोड शो दशाश्वमेध घाट पर संपन्न होगा। इस दौरान पीएम मोदी 10 किलोमीटर लंबा सफर तय करेंगे। दशाश्वमेघ घाट पर मोदी गंगा आरती में भी शामिल होंगे।

शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल करेंगे पीएम मोदी

26 अप्रैल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी पर्चा दाखिल करेंगे, लेकिन इससे मोदी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन कर आशीर्वाद भी लेंगे। 26 अप्रैल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे नामांकन का वक्त रखने के पीछे एक खास वजह बताई जा रही है। काशी के ज्योतिषियों के मुताबिक, पीएम मोदी के कुंडली के मुताबिक ये बेहद शुभ है। शुक्रवार के दिन स्थायी जय योग होने के चलते इसे काफी शुभ योग माना जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com