
जुबिली न्यूज़ डेस्क।
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को कई कई अहम फैसले लिए। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने ई-सिगरेट को पूरी तरह से बैन कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि लगातार 6 साल तक मोदी सरकार ने ये बोनस दिया है। इससे रेलवे के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है। मोदी कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को इस साल 78 दिन का बोनस देना का फैसला किया है। इसका फायदा रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इस पर 2024 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
रेल कर्मचारियों को बोनस देने के साथ ही मोदी सरकार ने ई-सिगरेट को बैन करने का फैसला लिया। फैसले के अनुसार, ई-सिगरेट का प्रोडक्शन और स्टोरेज सब बैन होगा। बताया जा रहा है कि सरकार के पास इस बात का डेटा है कि 10वीं और 12वीं के स्कूल के बच्चे ई-सिगरेट का सेवन करते हैं। बैन का मतलब ई-सिगरेट का प्रोडक्शन, सेल, एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट आदि पर पाबंदी से है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ई-सिगरेट पर बैन का मतलब इसके उत्पादन, आयात-निर्यात, ट्रांसपोर्ट, बिक्री, वितरण और विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है।
यह भी पढ़ें : ये बच्चे हैं ‘स्पेशल’
यह भी पढ़ें : दक्षिण भारतीयों को हिंदी से इतना परहेज क्यों है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
