Saturday - 6 January 2024 - 1:34 PM

मिर्जापुर वेब सीरीज का क्‍यों हो रहा है विरोध

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स को पिछले 2 सालों से था, जो 22 अक्टूबर की रात को खत्म हो गया। जैसे ही प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आई लोग इसे देखने टूट पड़े और इसे लेकर कमेंट की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लेकिन अब इस वेब सीरीज पर विवादों का साया छाने लगा है।

वेब सीरीज मिर्जापुर को सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया हिंसक, पीएम से की जांच  की मांग - mirzapur mp anupriya patel demands action against show says it  portrays mirzapur as violent city

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज मिर्जापुर को हिंसक बताते हुए इसके खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया और सीरीज की जांच की मांग की।

अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है, यह समरसता का केंद्र है, मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है.’

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं

अपने अगले ट्वीट में अनुप्रिया ने लिखा, ‘मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए @PrakashJavdekar @narendramodi @myogiadityanath.’

Mirzapur 2: रिलीज होते ही दिख गया मिर्जापुर का भौकाल, दर्शकों ने बताई बेस्ट वेब  सीरीज - Mirzapur 2 Twitter reactions review best web series pankaj tripathi  ali fazal tmov - AajTak

यह भी पढ़ें : खलनायक रावण और यज़ीद क्या कलयुग में नायक होंगे !

गौतरबल है कि मिर्जापुर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस सीरीज को 23 अक्टूबर को रिलीज होना था, लेकिन इसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया। मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया है। साथ ही कुछ नए एक्टर्स भी इस सीरीज का हिस्सा बने हैं। इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com