Sunday - 7 January 2024 - 9:08 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक, मायावती ने कहा-गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई पर होगा फोकस

जुबिली न्यूज डेस्क 

बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी के सभी मण्डल व सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई ।जिसमे यूपी व देश के बदलते हालात एवं सम्बंधित ख़ास घटनाओं को लेकर रणनीतिक चर्चा के साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती और बसपा के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने के दिए गए निर्देश।

बीजेपी सरकार पर जमकर बरसी

लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई जिस के मुख्य बिंदु बीजेपी सरकार के कार्यकलापों तथा बदलते राजनीतिक हालात को लेकर रहा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार के कार्यकलापों और उससे निपटने के लिए विपक्षी पार्टियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए हिदायत भी दी।

साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी बैठक में यह भी साफ कहा कि है यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में भी ज़बरदस्त महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी, अशिक्षा, अशान्ति, तनाव, महिला असुरक्षा व उत्पीड़न तथा बिजली-पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव जैसी दिन-प्रतिदिन की अनवरत विकट समस्याओं से त्रस्त जीवन को लेकर बसपा मैदान में उतरेगी।

ध्यान भटकाने का काम कर रही बीजेपी

बसपा सुप्रीमो मायावती कहां थी बीजेपी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा जैसे मुद्दों इ से लोगों का ध्यान बांटने के लिए जातिवादी, साम्प्रदायिक व धार्मिक विवादों को जानबूझकर पूरी छूट व शह दे रही है, जिस कारण प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की प्रगति भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें-एलन मस्क ने अमेरिका में पीएम मोदी से मिलने के बाद कही ये बात

बसपा सुप्रीमो ने देश की जीडीपी को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं और कहां की देश का निर्यात घटने के कारण व्यापार घाटा पिछले पाँच महीने के निचले स्तर पर पहुँचना सभी के लिए चिन्तनीय है। लेकिन बीजेपी सरकार इसको नजरअंदाज कर रही है।

लव जिहाद को लेकर मायावती ने जताया ऐतराज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी सहित विभिन्न बीजेपी सरकारों को कथित लव जिहाद, लैण्ड जिहाद, धर्मान्तरण, मजार व स्कूल , कालेज विध्वंस, मदरसा जाँच, बुलडोजर राजनीति तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नफरती , संकीर्ण बयानों व कार्रवाईयों आदि से बचना होगा ताकि देश भर में व्याप्त तनाव व दहशत का माहौल समाप्त हो और देश मजबूती से आत्मनिर्भरता की तरफ आगे बढ़ सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com