Sunday - 7 January 2024 - 12:30 AM

मीडिया ब्लैक कैंपस ने द्वितीय एसकेटी कारपोरेट कप पर कब्जा

लखनऊ। मैन आफ द मैच विक्रम श्रीवास्तव 3/23 की बदौलत मीडिया ब्लैक कैंपस ने द्वितीय एसकेटी कारपोरेट कप पर कब्जा किया। इससे पहले मीडिया ब्लैक कैंपस के कप्तान विक्रम श्रीवास्तव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मीडिया ब्लैक कैंपस ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए सरवर जमाल और अंकुर श्रीवास्तव ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की।

पहले विकेट के रूप में सरवर माल ने 2 चौके की मदद से 16 रनों का योगदान दिया। उन्हें चेतन ने पगबाधा आउट किया। उसके बाद अंकुर श्रीवास्तव भी जल्दी दो चौके 2 छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 33 रन बनाकर प्रथमेष का शिकार बने।

उसके बाद अखिलेश मिश्रा और डा0 राहुल कश्यप ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की शानदार साझेदारी की। डा0 राहुल कश्यप ने 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रनों का और अखिलेश मिश्रा ने 33 गेंदों पर 1 चौका व 1 छक्के की मदद से 37 रनों का योगदान दिया।

इनके अलावा क्रमशः मनीष सिंह ने 4 गेंदों पर 16 व डा. अरुण राव ने 12 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। मीडिया ब्लैक कैंपस ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेटों के नुकसान पर 176 रनो का स्कोर बनाया। अवध स्टाइकर की ओर से क्रमश शिव को 2 विकेट, चेतक प्रथमेष, अजय सिंह व दीपतेज को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में अवध स्टाइकर की टीम 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 163 रन ही बना सकीं। एक समय अवध स्टाइकर के दो विकेट सिर्फ 17 रनों पर गिर गये थे उसके बाद दीपू जायसवाल 36 रन और विनीत सिंह 58 रन ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों का शानदार साझेदारी की।

खतरनाक हो रही साझेदारी को विक्रम ने दीपू को स्टाम्प आउट कराकर तोड़ी। इनके अलावा केवल अन्नू सिंह और प्रथमैष ने क्रमशः 25 और 14 रनों का योगदान दिया। मीडिया ब्लैक कैंपस की ओर विक्रम ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन आफ दि मैच चुना गया।

इनके अलावा सरवर जमाल रामजी गुप्ता व मनीष सिंह ने एक एक विकेट लिए जिसके चलते अवध स्टाइकर 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच हार गयी। विशेष पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अखिलेश मिश्रा मीडियउा ब्लैक कैप गेंदबाज विक्रम श्रीवास्तव मैन आफ दि सीरीज डा. दीपक सिंह ए आरोमुर्वस बैस्ट फील्डर प्रहलाद सिंह मावरी मीडिया फाइटर इस टूर्नामेंट के समापन पर श्रीमती आशा त्रिपाठी जी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com