Sunday - 14 January 2024 - 2:00 AM

अयोध्या फैसला से पहले मायावती ने दी सरकार को ये सलाह

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर बनाये रखने को कहा है। उत्तर प्रदेश में एहतियात के तौर पर केन्द्रीय पुलिस बलों के लगभग 4000 जवानों को भेजा गया है।

वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी अयोध्या मामले में फैसले के मद्देनजर सरकार को सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अयोध्या प्रकरण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आजकल में ही आने की संभावना है जिसको लेकर जनमानस में बेचैनी व विभिन्न आशंकायें स्वाभाविक हैं। ऐसे में समस्त देशवासियों से विशेष अपील है कि वे कोर्ट के फैसले का हर हाल में सम्मान करें यही देशहित व जनहित में सर्वोत्तम उपाय है।’

वहीं सरकार को सुझाव देते हुए उन्होंने लिखा, ‘साथ ही, सत्ताधारी पार्टी व केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी यह संवैधानिक व कानूनी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस खास मौके पर लोगों के जानमाल व मज़हब के सुरक्षा की हर प्रकार की गारंटी सुनिश्चित करें और सामान्य जनजीवन को प्रभावित न होने दें।’

यह भी पढ़ें : 80 हजार कर्मचारी इसलिए ले सकते हैं वीआरएस

यह भी पढ़ें : ज्यादा सेक्स के बाद भी भारतीय संतुष्ट क्यों नहीं ?

यह भी पढ़ें : ‘सामना’ के जरिए शिवसेना ने BJP को दी चेतावनी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com