Saturday - 6 January 2024 - 1:35 AM

मायावती फिर बनीं बसपा की सुप्रीमो, उपचुनाव के लिए भरी हुंकार

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की केन्द्रीय यूनिट के तत्वावधान में आज यहां आयोजित बीएसपी केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति व ऑल-इंडिया स्टेट पार्टी यूनिट के वरिष्ठ पदाकिारियों के साथ-साथ देशभर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती को सर्वसम्मति से फि र से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

मायावती ने कहा कि यू.पी. में बीएसपी सरकार के बेहतरीन काम ऐसे उदाहरण हैं जिनके बल पर देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में बी.एस.पी. लोगों से अपना समर्थन मांग सकती है। इस सम्बंध में ख़ासकर हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड व दिल्ली विधानसभा के लिए शीघ्र ही होने वाले आमचुनाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन राज्यों में पार्टी को पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडऩा है। बी.एस.पी. को खासकर सत्ताधारी बीजेपी व कांग्रेस दोनों के खिलाफ इन चुनावों में लडऩा है और पहले बैलेन्स आफ पावर बनकर आगे बढऩा है और वैसे भी सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में लिए बिना हमारे लोगों का हित व कल्याण संभव ही नहीं है, अब यह बातें शायद बताने की जरूरत नहीं रही है। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी बी.एस.पी को अपना अच्छा रिजल्ट लाना है। इसके लिये भी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ जरुरी दिशा-निर्देंश भी दिये।

इसके अलावा मायावती अब नए सिरे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित करेंगी। बैठक में यह तय किया गया कि बसपा विधानसभा उपचुनाव में सभी 13 सीटों पर लड़ेगी।

हमीरपुर-नौशाद अली
जैदपुर (बाराबंकी)-अखिलेश अम्बेडकर
मानिकपुर (चित्रकूट)- राज नारायण निराला
प्रतापगढ़-रणजीत सिंह पटेल
घोषी-कयूम अंसारी
बलहा (बहराइच)- रमेश गौतम
टुंडला-सुनील चित्तौर
रामपुर सदर-जुबेर अहमद
एगलस-अभय कुमार
लखनऊ कैंट -अरुण द्विवेदी
गोविंद नगर (कानपुर)- देवी प्रसाद तिवारी
जलालपुर और गंगोह बाद में घोषित होगा।

अन्त में उन्होंने पार्टी के सभी राज्यों के लोगों को यह भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने राज्य में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में पूरे जी-जान से लगे रहें क्योंकि देश में करेाड़ों कमजोर तबकों, धार्मिक अल्पसंख्यकों एवं सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, मजदूरों, छोटे किसानों, व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों की आशायें केवल बी.एस.पी. से ही सम्बद्ध हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com