जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. रमजान के आख़री शुक्रवार को काबुल की आगा गुल जान मस्जिद में अलविदा की नमाज़ अदा करने आये बड़ी संख्या में नमाजियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने भीषण धमाका किया. इस धमाके के बाद हर तरफ खून बिखरा दिखाई दिया. दस नमाजियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 20 अन्य घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक मस्जिद खचाखच भरी हुई थी. मरने वालों की तादाद में अभी और इजाफा हो सकता है. रमजान के महीने में अफगानिस्तान की मस्जिद नमाजियों को निशाना बनाने की यह दूसरी बड़ी वारदात है.
मस्जिद में किये गए इस भीषण धमाके की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान के सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. यह विस्फोट इतना ताकतवर था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें भी बुरी तरह से हिल गईं.

गृह मंत्रालय के मुताबिक यह मस्जिद सुन्नी मुसलमानों की है. इससे पहले शिया नमाजियों को निशाना बनाया गया था. मस्जिद में धमाके के बाद हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया. विस्फोट के फ़ौरन बाद मस्जिद में एम्बुलेंस को भेजा गया. बुरी तरह से घायल हुए लोगों को आसपास के अस्पतालों में भेजा गया. तालिबान को लगता है कि जिस तरह का यह धमाका है उसे आईएसआईएस के आतंकी अंजाम दे सकते हैं. जांच एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि मस्जिद में कौन से विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 की जान गई
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान : काबुल के स्कूल में धमाका, 4 की मौत
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान: कल हुए ब्लास्ट में 31 लोगों की मौत, 87 घायल, आईएस ने ली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
