Saturday - 10 January 2026 - 11:02 PM

तलाक पर मैरीकॉम की पहली प्रतिक्रिया, कहा-मैं अब अलग जिंदगी जी रही हूं

  • ‘मेरी उपलब्धियों का क्या मतलब?’
  • मैरीकॉम ने निजी जीवन के संघर्षों पर तोड़ी चुप्पी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज बॉक्सर और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर को लेकर खुलकर बात की है।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजी जा चुकीं 43 वर्षीय मैरीकॉम ने तलाक, आर्थिक संकट और भावनात्मक टूटन से जुड़े अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके बारे में सोशल मीडिया और मीडिया में फैल रही गलत और भ्रामक बातों ने उन्हें बोलने के लिए मजबूर कर दिया।

अहमदाबाद में भारतीय ओलंपिक संघ के एक कार्यक्रम के दौरान फोन पर दिए गए इंटरव्यू में मैरीकॉम ने कहा कि जिन लोगों को उनकी वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं है, वे उन्हें लालची करार दे रहे हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पिछले दो वर्षों से अपने पति ऑनलर से अलग रह रही हैं। मैरीकॉम और मणिपुर के रहने वाले ऑनलर की शादी दो दशकों से अधिक चली, लेकिन 2023 में उनका तलाक हुआ, जिसने परिवार और करीबी लोगों को चौंका दिया।

मैरीकॉम ने बताया कि जब तक वह सक्रिय रूप से खेल रही थीं और आर्थिक मामलों में उनकी सीधी भागीदारी नहीं थी, तब तक सब कुछ सामान्य था। लेकिन 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले लगी चोट के बाद उनकी जिंदगी में कई सच्चाइयाँ सामने आईं। उन्होंने कहा कि चोट के चलते वह कई महीनों तक बिस्तर पर रहीं और चलने-फिरने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले को निजी रखने की कोशिश की और कई बार सुलह के प्रयास भी किए, लेकिन अंततः तलाक का फैसला लेना पड़ा। मैरीकॉम के अनुसार, उन्हें उम्मीद थी कि यह मामला निजी रहेगा, लेकिन पिछले एक साल से उनके खिलाफ बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं। उनकी चुप्पी को गलत तरीके से लिया गया और आरोप लगातार बढ़ते गए।

फरीदाबाद में रहने वाली पूर्व राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन भी खो दी।

उन्होंने कहा कि उनके पति लगातार कर्ज लेते रहे और उनकी संपत्तियों को गिरवी रखकर अपने नाम पर ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुराचंदपुर क्षेत्र से लिए गए कर्ज की वसूली के लिए कुछ लोगों ने कथित तौर पर जमीन पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, इन आरोपों पर ऑनलर ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

मैरीकॉम ने मीडिया में चल रही खबरों पर दुख जताते हुए कहा कि उन्हें लालची दिखाने और चुनाव लड़ने के लिए पति को मजबूर करने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि निजी बातचीत को तोड़-मरोड़कर सार्वजनिक किया जा रहा है, जिससे उनके चरित्र पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

अपनी भावनात्मक स्थिति साझा करते हुए मैरीकॉम ने कहा, “मेरी उपलब्धियों का क्या मतलब रह जाता है? मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं।” उन्होंने कहा कि उनके पास शोक मनाने का भी समय नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने चार बच्चों की देखभाल करनी है और उनके माता-पिता भी उन पर निर्भर हैं।

मैरीकॉम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है और उनकी ऐसी कोई मंशा भी नहीं है। उन्होंने केवल इतना कहा कि उन्हें बदनाम करना बंद किया जाए और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए।

मैरीकॉम के तीन बेटे हैं, जिनमें जुड़वां बेटे भी शामिल हैं, जबकि उनकी सबसे छोटी संतान एक बेटी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com