Friday - 12 January 2024 - 6:52 PM

शहीद CO की बेटी नहीं करेगी मेडिकल की तैयारी क्योंकि

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हालांकि पुलिस ने उसकी खोज में दिन-रात एक कर दिया है। इतना ही नहीं विकास दुबे पर अब ढाई लाख का ईनाम घोषित कर दिया गया है। कानपुर पुलिस ने ईनामी राशि बढ़ाने के लिए डीजीपी को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने ईनामी राशि बढ़ाई है।

उधर कानपुर शूटआउट में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी ने अपनी पिता की हत्या को लेकर कहा है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से हो ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सकेंगे। उसने कहा कि वो पुलिस में भर्ती होकर अपने पिता की हत्या का बदला लेंगी।  बेटी ने साफ कर दिया है यह हत्याकांड एक बड़ी साजिश है, अभी तक जो सबूत मिले हैं, वह इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: 100 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, यूपी का सबसे बड़ा क्रिमिनल आखिर गया कहां?

ये भी पढ़े:   तो आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं का जिम्मेदार जलवायु परिवर्तन है?

ये भी पढ़े:  कुवैत की इस कदम से आठ लाख भारतीयों पर पड़ेगा असर

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। लेकिन अब मैं पुलिस ऑफिसर बनना चाहती हूं। और पुलिस ऑफिसर बनकर मैं अपने पिता की तरह इस देश की सेवा करना चाहती हूं।

कानपुर एनकाउंटर में शहीद CO देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने कहा, मैं अपने पिता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी.. मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी लेकिन अब मैं पुलिस ऑफिसर बनना चाहती हूं…

घटना के बाद से ही मुख्या आरोपी व उसके गुर्गों की तलाश के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस की 60 टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है।

इसके अलावा 500 लोगों के फ़ोन सर्विलांस पर हैं। बावजूद इसके 48 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी हत्यारा विकास दुबे अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस को आशंका है कि वह दूसरे राज्यों में छिपा हो सकता है। लिहाजा कई पुलिस की टीम अन्‍य राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही है।

कानपुर में हुई घटना के संबंध में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि तत्कालीन (पुराने) एसएसपी अनन्त देव तिवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विकास दुबे के मामले में शहीद सीओ ने पहले ही पत्र लिखा था लेकिन अनन्त देव तिवारी CO की संस्तुति पर भी कार्यवाही नहीं की।

ये भी पढ़े: मेरठ में ढाई हजार रुपए में बन रहा है कोरोना निगेटिव रिपोर्ट !

ये भी पढ़े: कोविड-19 राहत पैकेज : सभी महिलाओं के जनधन खातों में नहीं पहुंचा पैसा

ये भी पढ़े:  वैज्ञानिकों का दावा-हवा से भी फैल रहा है कोरोना वायरस 

यह भी पढ़ें : काम की कविताई तो उर्मिलेश की है

यह भी पढ़ें : मेरठ में ढाई हजार रुपए में बन रहा है कोरोना निगेटिव रिपोर्ट !

यह भी पढ़ें : चंबल या नेपाल, आखिर कहां गया विकास दुबे?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com