Friday - 5 January 2024 - 12:02 PM

मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 16 छात्र मिले पॉजिटिव

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में एक स्कूल में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले इसी स्कूल के एक स्टूडेंट की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अन्य छात्रों का कोविड टेस्ट कराया गया था।

जानकारी के अनुसार, पहले जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता कुछ समय पहले ही कतर से लौटे थे। कतर से वापसी के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उस शख्स की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी, लेकिन उसका बेटा कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके स्कूल में 13 दिसंबर को कई अन्य छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसके बाद उस स्कूल में पढऩे वाले 650 अन्य छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें कुल (पहले पॉजिटिव पाए गए सात छात्रों को मिलाकर) 16 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए। इतनी भारी संख्या में स्टूडेंस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल में मास टेस्टिंग जारी है।

यह भी पढ़ें :  गुरुग्राम में थम नहीं रहा खुले में नमाज का विवाद, जानिए अब क्या हुआ?

यह भी पढ़ें :  यूपी : लखनऊ से मैनपुरी तक अखिलेश के करीबियों के यहां इनकम टैक्स का छापा 

यह भी पढ़ें :  ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली में खुले सभी सरकारी स्कूल

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश में ऐतिहासिक मंदिर का राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

महाराष्ट्र में 902 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इनमें से कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के आठ मामले थे। वहीं आठ में से छह सिर्फ पुणे में पाए गए थे।

वहीं पूरे देश की बात करें तो वहीं, बीते 24 घंटे में कोविड के 7,145 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 8,706 लोग रिकवर हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,71,471 हो गई है।

यह भी पढ़ें : सपा नेताओं के घर छापेमारी पर क्या बोले अखिलेश यादव?

यह भी पढ़ें : ‘मुख्य चुनाव आयुक्त को बैठक के लिए बुलाना गलत, पीएम भी नहीं बुला सकते’

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में बड़ा हादसा, ऑटो पर गिरा कंटेनर, चार की मौत

कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 84,565 कोरोना मरीज हैं, जो कि 569 दिनों में सबसे कम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com