Sunday - 7 January 2024 - 4:40 AM

मैंडूस’ ने तमिलनाडु समेत 3 राज्यों में मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, हाई अलर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

चक्रवाती तूफान मैंडूस तमिलनाडु में दस्तक दे चुका है. यह तूफान शुक्रवार देर रात को महाबलिपुरम के पास पहुंच गया था. हालांकि तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है. कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है.ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है.

बता दे कि 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं. तूफान के कारण मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं. इससे यातायात बाधित हो गया है. जीसीसी उन्हें हटाने के उपाय कर रही है.

16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी

निचले तश्तरी के आकार वाले क्षेत्रों में पानी के ठहराव को दूर करने के लिए मोटर पंपों का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा चक्रवात के कारण भारी हवाओं और बारिश से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई. उसके परिसर में लगा पेड़ भी गिर गया है. अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है. चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें-‘मैंडूस’ पंहुचा तमिलनाडु और मचाई तबाही, घरों की छतें उड़ीं

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तूफान की आशंका के मद्देनजर कई इलाकों में पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे तक बसों का परिवहन फिर से शुरू कर दिया गया है. चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी.

ये भी पढ़ें-अखिलेश ने किसको दी खैनी खाकर संसद जाना बंद करने की नसीहत?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com