Sunday - 7 January 2024 - 12:45 AM

अखिलेश ने किसको दी खैनी खाकर संसद जाना बंद करने की नसीहत?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रत पाठक पर जोरदार हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने उनपर निशाना साधते हुए कहा है कि खैनी और पान खाकर लोकतंत्र के मंदिर में प्रवेश करने वाले शख्स से क्षेत्रीय जनता विकास की उम्मीद नहीं कर सकती है।

मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में पत्नी डिंपल यादव की जीत के बाद इटावा सफारी पार्क के दौरा करने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में सुब्रत पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि जो शख्स सदन में पान और खैनी खा करके भाग लेने जाता हो उससे विकास की उम्मीद क्या की जा सकती है।

अखिलेश यादव ने इस दौरान उन लोगों को शुक्रिया अदा किया जिन लोगों ने सपा को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि अपना बहुमूल्य वोट देकर के नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को सच्ची श्रद्धाजंलि दी है।

भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के उपचुनाव में धनबल के आरोप पर अखिलेश ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आप लोग भी इटावा के हैं। मुझसे बेहतर जानते होंगे कि यहां के कामकाज में पैसा कौन कमा रहा है।

उदी मोड़ से जो ट्रक आ रहे होंगे उन पर वसूली कौन कर रहा होगा। कुछ दिन पहले बड़े पैमाने पर ट्रक पकड़े गए थे जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोग अब ऊंट से चंबल नदी से बालू का खनन करा रहे हैं।

उन्होने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रसपा का विलय सपा में हो चुका है और जल्द ही शिवपाल सिंह यादव को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी का पूरा कुनबा एक हो गया है और इसके बाद से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ रही है। शिवपाल यादव के साथ आने से समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बढ़ेंगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com