Tuesday - 29 October 2024 - 4:52 PM

सावरकर विवाद पर महाराष्ट्र की सियासत गरम

न्यूज डेस्क

एक बार फिर वीर सावरकर की वजह से सियासत गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद शिवसेना सामने आ गई है। महाराष्ट्र की सियासत गरम हो गई है। यहां राहुल का विरोध हो रहा है। शिवसेना-कांग्रेस आमने-सामने हैं। अब देखना होगा कि इसका महाराष्ट्र सरकार पर क्या असर पड़ता है।

राहुल के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरम है। महाराष्ट्र में राहुल का विरोध हो रहा है। वहीं शिवसेना के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से इतिहास नहीं बदलेगा और उन्हें सावरकर के बारे में पढऩा चाहिए। राहुल इतिहास के पन्ने नहीं फाड़ सकते हैं।

कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर बढ़ते गतिरोध के बीच शिवसेना ने कहा है कि सावरकर पर शिवसेना अपने पुराने स्टैंड पर कायम है। हालांकि राउत ने यह भी कहा कि सावरकर विवाद से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को कोई खतरा नहीं है।

एक टीवी चैनल से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि रामलीला मैदान में राहुल गांधी के दिए बयान से इतिहास नहीं बदलेगा। उन्हें उन्हें सावरकर के बारे में पढऩा चाहिए।

उन्होंने कहा कि सावरकर ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया है। राहुल गांधी के बयान से सावरकर का महत्व कम नहीं होगा। मनमोहन सिंह ने कहा था कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इतिहास में सावरकर का योगदान है और रहेगा।

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, ‘सावरकर न केवल महाराष्ट्र के लिए बल्कि देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं। राज्य की सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चल रही है, इस पूरे मामले से महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है। उद्धव सरकार 5 साल तक चलेगी।

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं से मैं अपील करूंगा कि वीर सावरकर की आत्मकथा को राहुल गांधी को दें। राहुल गांधी को उसे पढऩा चाहिए।’ अटकलें यह भी है कि उद्धव ठाकरे सावरकर के मुद्दे को कांग्रेस आलाकमान के समक्ष भी उठा सकते हैं।

राहुल के बयान पर संजय राउत ने उन्हें नसीहत भी दे डाली कि नेहरू-गांधी की तरह सावरकर भी देश के गौरव है, उनका अपमान नहीं होना चाहिए। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि सभी महानायकों का सम्मान होना चाहिए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार भले ही बना ली हो, दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक मतभेद पटते नहीं दिख रहे हैं। ताजा विवाद राहुल गांधी के उस बयान पर हो गया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘राहुल सावरकर’ नहीं हैं जो माफी मांग लेंगे। दरअसल, बीजेपी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर राहुल ने कह दिया कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, वह कभी माफी नहीं मांगेंगे।

यह भी पढ़ें : शूटर ने गृहमंत्री को लिखा खून से पत्र, ‘मैं दूंगी निर्भया के दोषियों को फांसी’

यह भी पढ़ें :  फास्टैग लागू, टोल में सरकार ने दी मामूली राहत

यह भी पढ़ें :   असम में स्थिति में सुधार, कर्फ्यू में ढील के साथ 2400 यात्री निकाले

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com