Friday - 19 January 2024 - 12:28 AM

NCP-कांग्रेस की बैठक में ‘सरकार’ पर हो सकता है फैसला

न्‍यूज डेस्‍क

महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की मुलाकात होगी। दोनों पार्टियों के नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में होगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहेंगे।

वहीं अहमद पटेल, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और एके एंटनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्‍ली में मिलेंगे। हालांकि, इस बैठक में पवार किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करेंगे। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि क्‍या शरद पवार महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी से बात करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल, ए.के. एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की। सूत्रों की माने तो कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर आगे और बैठकें करेंगी और इस पर मंथर जारी है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सोमवार को सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात हुई थी लेकिन इसमें सरकार बनाने को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था। दोनों नेताओं की मुलाकात के तुरंत बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा था, महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर शरद पवार आज (सोमवार) कांग्रेस अध्यक्ष से मिले और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति की जानकारी दी। यह तय हुआ कि एक-दो दिन बाद कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधि आगे की स्थिति को लेकर चर्चा के लिए दिल्ली में मिलेंगे।

बताते चले कि विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना ने एक गठबंधन के तहत लड़ा था। 288 सीटों में से बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीत पाई थी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पांच साल में आधी-आधी अवधि के लिए मुख्यमंत्री का पद मांगा, जिसे बीजेपी ने ठुकरा दिया और गठबंधन टूट गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com