Sunday - 7 January 2024 - 3:00 AM

उद्धव मंत्रिमंडल में बढ़ता एनसीपी का दबदबा

न्‍यूज डेस्‍क

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा। एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की अगुवाई में चल रही सरकार का गठन के बाद एक महीने में ये विस्तार हो रहा है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना से आदित्य ठाकरे भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा है और वर्ली से चुनाव जीतकर आए हैं। माना जा रहा है कि दोपहर 1 बजे होने वाले कैबिनेट विस्तार में कम से कम 36 मंत्री सोमवार शपथ लेंगे।

दूसरी ओर उद्धव मंत्रिमंडल में एनसीपी की दबदबा बढ़ सकता है, क्योंकि एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ गृहमंत्री पद देकर उद्धव ठाकरे सरकार में नंबर-टू की पॉवर दिए जाने की उम्मीद है। एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को वित्त मंत्रालय, जयंत पाटिल को जल संसाधन, छगन भुजबल को ग्राम विकास और जीतेंद्र अव्हाड को सामाजिक न्याय मंत्रालय दिया जा सकता है।

कैबिनेट विस्तार से पहले अजित पवार सोमवार सुबह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उनके अलावा एनसीपी से धरमराव अत्रम, राजेश टोपे, नवाब मलिक, संग्राम जगतप, हसन मुशरीफ, अनिल देशमुख, अदिति तटकरे और राजू शेट्टी के मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

वहीं, मंत्रिमंडल में शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे, उदय सामंत, अब्दुल सत्तार, शंकर गडख, अनिल परब, संदीपन भूमरे, शंभुराज देसाई, येदगाउकर, संजय राठौड़, गुलाब पाटिल, दादा भूसे शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कुछ ही मंत्रियों ने पदभार संभाला था। अब पूरी तरह से मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के 12, एनसीपी से 16 और शिवसेना से कुल 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

मंत्रिमंडल का बंटवारा सीटों के हिसाब से हो रहा है। अगर इसे देखा जाए तो ये समझ आता है कि धीरे-धीरे उद्धव मंत्रिमंडल में शरद पवार की पार्टी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस – 10 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री

एनसीपी – 12 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री

शिवसेना – 11 कैबिनेट, 3 राज्य मंत्री

कांग्रेस की ओर से कैबिनेट मंत्री के रूप में अशोक चव्हाण, केसी पाडवी, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमति ठाकुर, वर्षा गायकवाड, असलम शेख, जबकि राज्य मंत्री के रूप में सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम शपथ लेंगे। इससे पहले कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और नितिन राऊत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी। इस तरह उद्धव सरकार में कांग्रेस की ओर से मंत्रियों की संख्या 12 हो जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com