Sunday - 7 January 2024 - 5:40 AM

उन्नाव रेप कांड : कुलदीप सेंगर मामले में सीबीआई ने एक IAS सहित दो IPS को माना दोषी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

यूपी के चर्चित उन्नाव रेप कांड में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सजा काट रहे हैं। अब इस मामले में सीबीआई ने डीएम सहित दो आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। साथ ही एक पीपीएस अफसर का नाम भी इसमें शामिल है। इसमें तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, दो पूर्व एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं।

इनके साथ ही तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है। सीबीआई ने इन चारों अधिकारियों को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है। इसीलिए सीबीआई ने इन चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।

बता दें कि सीबीआई ने यूपी सरकार को जो रिपोर्ट भेजी है। उसमें कहा है कि इस मामले में तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि व अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह की ओर से भी लापरवाही बरती गई। इसे देखते हुए इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़े : बिहार एनडीए में बढ़ा टूट का खतरा!

ये भी पढ़े : भाजपा सांसद ने BJP IT सेल को दी चेतावनी, कहा-फर्जी आईडी…

गौरतलब है कि 24 जनवरी से 26 अक्टूबर तक अदिति सिंह उन्नाव की डीएम रही थीं। जबकि नेहा पांडेय 2 फरवरी 2016 से 26 अक्टूबर 2017 तक एसपी रहीं। इसेक अलावा 27 अक्टूबर 2017 से अप्रैल 2018 तक पुष्पांजलि सिंह एसपी रहीं। फ़िलहाल अदिति सिंह हापुड़ की डीएम हैं। पुष्पांजलि सिंह एसपी (रेलवे गोरखपुर) हैं।नेहा पांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में हैं।

वहीं अष्टभुजा सिंह पीएससी फतेहपुर में कमांडेंट हैं। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने इस मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। साथ ही पीड़िता के पिता की हत्या में दस साल की सज़ा भी कुलदीप को सुनाई गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com