Sunday - 7 January 2024 - 4:58 AM

India vs South Africa : कोरोना वायरस के चलते सीरीज रद्द

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले को बीसीसीआई ने रद्द कर दिया है। हालांकि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गई थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज को बीच में ही खत्म करने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि बोर्ड ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 12 मार्च को बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च कोलकाता में खेला जाना था। दोनों वनडे को रद्द करने की जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों ने दी।

 इससे पूर्व इस दौरान खिलाडिय़ों में भी कोरोना वायरस का खौफ साफ देखा जा सकता था। आलम तो यह रहा कि दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास्क पहन रखा था। इतना ही नहीं होटल पहुंचते ही खिलाडिय़ों ने सैनिटाइजर से हाथ धोने में भी देर नहीं की।

यह भी पढ़े : कैफ का Impossible कैच क्यों वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर

इससे पूर्व भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमों की एक झलक पाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर अच्छी खासी भिड़ जमा थी लेकिन कोरोना वायरस के डर से खिलाडिय़ों ने खेल प्रेमियों से अच्छी-खासी दूरियां बना रखी थी। यह पहला मौका है जब इस तरह का नजारा देखने को मिला है।

जैसे ही क्रिकेट फैंस को खबर लगी कि भारतीय टीम एयरपोर्ट पर पहुंच गई तभी वहां पर क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ भी जमा होने लगी। सब की बस एक ही ख्वाइश थी, दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़े : ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण

क्रिकेट प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम के लिए चीयर करने और शोर मचाने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस मौजूद थे, हालांकि कोरोना वायरस का डर भी फैंस को सता रहा था। दूसरी ओर फैंस खिलाडिय़ों की तस्वीरों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आये। बता दें कि धर्मशाला में पहला वन डे गुरुवार को बारिश की वजह से नहीं हो पाया लेकिन दूसरे वन डे मुकाबले पर कोरोना वायरस का कहर टूटा है।

टीम इंडिया एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुई जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी भी दूसरी बस से होटल पहुंचे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com