Sunday - 7 January 2024 - 1:36 PM

LIVE: बुर्के के नाम पर फर्जी वोटिंग का आरोप, बीजेपी उम्‍मीदवार हुए नजरबंद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल है। बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में मतदात जारी है।

बीजेपी उम्‍मीदवार हुए नजरबंद

बुलंदशहर के डीएम ने बीजेपी प्रत्‍याशी भोला सिंह को नजरबंद करने का आदेश दिया है। भोला सिंह पोलिंग बूथ पर कमल का निशान वाला गमछा पहन कर वोट देने पहुंचे थे और वोटरों के पैर छु रहे थे। जिसके बाद डीएम ने आदेश दिया है।

अलीगढ़-हाथरस लोकसभा क्षेत्र की अलीगढ़ की इगलास विधानसभा क्षेत्र के बिजौना बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पोलिंग बूथ सूना पड़ा है। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश चल रही है।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के थाना शमसाबाद के नगला शादी गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बूथ नंबर 166 पर मतदान शुरू होने दो घंटे बाद भी महज दो वोट ही डाले गए. ग्रामीण क्षेत्र का विकास न होने की वजह से नाराज बताए जा रहे हैं।

बुर्के में फर्जी वोट

उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ फर्जी वोटरों को पकड़ा भी है साथ ही उन्होंने प्रशासन के हवाले किया गया है। तंवर ने कहा कि यह पोलिंग बूथ 100 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं का है और यहां कोई हमारा कोई भी पोलिंग एजेंट है।

कंवर ने दावा किया कि बुर्का पहनकर पुरुष वोटर आए थे और उन्हें जूते देखकर हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। बता दें कि पहले चरण में भी संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर सीट पर ऐसा ही आरोप लगाया था, जिसे चुनाव आयोग की ओर से सिरे से खारिज कर दिया गया था।
वहीं, अमरोहा सीट से बसपा प्रत्याशी दानिश अल्वी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके प्रत्‍याशी बुर्के में फर्जी वोट डलवा रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक मतदान 

  • मथुरा लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 9.5% मतदान
  • बुलंदशहर में 11.40 फीसदी
  • नगीना में 12.82 फीसदी
  • अमरोहा में 10.72  फीसदी
  • अलीगढ़ में 7.60 फीसदी
  • हाथरस में 12.30 फीसदी
  • फतेहपुर सिकरी में 11.05 फीसदी
  • आगरा में 11.36 फीसदी

यूपी के प्रमुख उम्मीदवारों में मथुरा से अभिनेत्री और बीजेपी नेता हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, आगरा से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता के एसपी बघेल, अमरोहा से बसपा उम्मीदवार दानिश अली प्रमुख हैं। यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में कुल 85 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है।

  •  आगरा के साकेत इंटर कॉलेज बूथ पर बीजेपी के एसपी सिंह बघेल वोट डालने पहुंचे हैं और इस बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। पिछले चुनाव में आगरा से बीजेपी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. यहां की जनता रामशंकर कठेरिया की जगह एसपी सिंह बघेल को बीजेपी की ओर से उतारने पर उत्साहित है।
  • योगी सरकार के मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार की उपलब्धियों पर यह चुनाव हो रहा है और मोदी सरकार फिर से एक बार चुनकर आ रही है। श्रीकांत शर्मा ने बैन हटने के तुरंत बाद किए मायावती को ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि किसी भी नेता को चुनाव आयोग पर सवाल खड़े नहीं करने चाहिए।

बताते चले कि दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com